शिमलाः हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार और उनकी पत्नी को शुक्रवार कोआईजीएमसी से छुट्टी मिल गई. इसके बाद विपिन परमार व उनकी पत्नी को शाम करीब साढ़े 4 पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
आईजीएमसी के चिकित्सकों का कहना है कि दोनों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और अब वे अपने घर मे ही आइसोलेट रहेंगे. गौरतलब है कि सोमवार, 19 अक्टूबर को सुबह विधानसभा अध्यक्ष को आईजीएमसी शिफ्ट किया गया था. उनके साथ उनकी पत्नी को भी आईजीएमसी में आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया था.
बता दें कि 14 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कोरोना संक्रमित पाए जाने पर वे अपने शिमला विधानसभा स्पीकर आवास में आइसोलेट थे. अब स्वास्थ्य में सुधार आने पर घर में आइसोलेट रहेंगे आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर से खास बातचीत, कोरोना से बचने के लिए दिए ये सुझाव
ये भी पढ़ें- हिमाचली छोकरा पर अनुराग ठाकुर का बयान, प्रदेश के युवाओं को सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार