शिमलाः पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार करने पर हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने जम कर हंगामा किया. विपक्ष ने सदन में प्रश्नकाल खत्म होते ही इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की, लेकिन अध्यक्ष ने इसकी इज्जत नही दी. इसके बाद विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी.
विपक्ष के नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया. विपक्ष ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है. जिस तरह से सीबीआई और ईडी ने पूर्व वित्त मंत्री के घर देर रात दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया, वे दुर्भाग्यपूर्ण है.
नेता प्रतिपक्ष ने इसे लोकतंत्र की हत्या कहा. उन्होंने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति बन गई है. सभी नेताओं पर सीबीआई और ईडी के छापे लगवाए जा रहे है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री ने आईएमएक्स मीडिया मामले में जांच के दौरान हमेशा सहयोग किया है. उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नही हुआ है, लेकिन रांत के अंधेरे में घर की दीवारें फांद कर उनकी जो गिरफ्तारी की गई है, कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करती है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस लीडरशीप को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने इसे सरकार प्रायोजित गुंडागर्दी बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा देश में अराजकता का माहौल पैदा कर रही है, जिसके खिलाफ कांग्रेस आंदोलन करेगी.
ये भी पढ़ें- खेलकूद और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा एचपीयू, मॉरिशस विश्वविद्यालय के साथ जल्द होगा MOU साइन