शिमलाः कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा के मामले को लेकर मंगलवार को भी सदन में विपक्ष ने जम कर हंगामा किया. विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया और नारेबाजी करते हुए ऊना एसपी को हटाने की मांग की.
हालांकि सीएम ने सदन में सीआईडी से इस मामले में जांच करने का आश्वासन दिया, लेकिन विपक्ष एसपी को हटाने की मांग पर अड़े रहे. विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही शुरू करने पर विपक्ष नेता सदन की बेल में आ कर नारेबाजी करने लगे. इसके बाद प्रश्नकाल खत्म होने पर विपक्ष नेता सदन से वॉकआउट कर बाहर आ गए. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसपी ऊना को हटाने की मांग की. वहीं, आज सीपीएम विधायक राकेश सिंघा भी इस मुद्दे पर कांग्रेस के साथ नजर आए. उन्होंने भी सदन की करवाई से वॉकआउट किया.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष ऊना के एसपी को जांच पूरी होने तक वहां से हटाने की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि ऊना में एसपी के संरक्षण में ही खनन माफिया गिरोह अपने पैर पसार रहा है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ऊना एसपी के वहां रहते हुए निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जब तक ऊना एसपी को हटाया नहीं जाता विपक्ष इस मामले को सदन में उठता रहेगा.
उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष ने जिस तरह से विपक्ष पर शराब माफिया के आरोप लगाए गए हैं और सीएम ने जिस तरह से सदन में विधायकों को संबोधित किया है, उसके लिए सीएम सदन में खेद प्रकट करें. अगर सीएम खेद प्रकट नहीं करते हैं तो विपक्ष अपना गतिरोध जारी रखेगा.
ये भी पढ़ें- मॉनसून सत्र: अनुच्छेद-370 को खत्म करने पर आज विधानसभा में वक्तव्य देंगे सीएम जयराम