ETV Bharat / city

पटवारी परीक्षा में धांधली के आरोप पर HC ने तलब किया रिकॉर्ड, नए साल में होगी सुनवाई - पटवारी परीक्षा में कथित धांधली के आरोप

हिमाचल में पटवारी के पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा में कथित धांधली के आरोप पर हाई कोर्ट ने सारा रिकॉर्ड तलब कर लिया है. इस मामले में हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.

himachal high court
हिमाचल हाई कोर्ट
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 6:56 PM IST

शिमला: हिमाचल में पटवारी के पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा में कथित धांधली के आरोप पर हाई कोर्ट ने सारा रिकॉर्ड तलब कर लिया है. इस मामले में हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान व न्यायमूर्ति सीबी बारोवालिया की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की. अब अगली सुनवाई नए साल के पहले महीने की 2 तारीख को होगी.

याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि परीक्षा केंद्रों में बदइंतजामी के कारण सैंकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए. कई परीक्षार्थियों को गलत परीक्षा केंद्र देने, दो-दो परीक्षार्थियों को एक ही रोल नंबर आवंटिक करने, प्रश्न पत्र देरी से देने जैसी घटनाएं होने से परीक्षा में बड़े स्तर पर गड़बड़ियां हुई हैं, इस वजह से सैंकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए थे.

प्रार्थी ने न्यायालय से परीक्षा रद्द करने का आग्रह भी अपनी याचिका में किया है. विज्ञापन के मुताबिक पटवारी के 1194 पदों पर भर्ती होनी है. उल्लेखनीय है कि जिला लाहौल-स्पीति को छोड़कर अन्य सभी 11 जिलों में पटवारियों के पद भरे जाएंगे. इनमें मोहाल के तहत 932 और सेटलमेंट में 262 पद भरे जाएंगे.

हिमाचल में बिलासपुर में 31, चंबा में 68, हमीरपुर में 80, कांगड़ा 220, किन्नौर 19, कुल्लू में 42, मंडी 174, शिमला में 115 सिरमौर में 52 सोलन में 63, ऊना में 69 पटवारियों के पद भरे जाएंगे. कांगड़ा मंडल में 143 और शिमला मंडल में 119 पटवारियों के पद भर जाएंगे. इस भर्ती के लिए 3 लाख से अधिक आवदेन आए थे.

ये भी पढ़ें: यशवीर जम्वाल बने हिमाचल प्रदेश पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रदेशाध्यक्ष, गिनाई प्राथमिकताएं

शिमला: हिमाचल में पटवारी के पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा में कथित धांधली के आरोप पर हाई कोर्ट ने सारा रिकॉर्ड तलब कर लिया है. इस मामले में हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान व न्यायमूर्ति सीबी बारोवालिया की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की. अब अगली सुनवाई नए साल के पहले महीने की 2 तारीख को होगी.

याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि परीक्षा केंद्रों में बदइंतजामी के कारण सैंकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए. कई परीक्षार्थियों को गलत परीक्षा केंद्र देने, दो-दो परीक्षार्थियों को एक ही रोल नंबर आवंटिक करने, प्रश्न पत्र देरी से देने जैसी घटनाएं होने से परीक्षा में बड़े स्तर पर गड़बड़ियां हुई हैं, इस वजह से सैंकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए थे.

प्रार्थी ने न्यायालय से परीक्षा रद्द करने का आग्रह भी अपनी याचिका में किया है. विज्ञापन के मुताबिक पटवारी के 1194 पदों पर भर्ती होनी है. उल्लेखनीय है कि जिला लाहौल-स्पीति को छोड़कर अन्य सभी 11 जिलों में पटवारियों के पद भरे जाएंगे. इनमें मोहाल के तहत 932 और सेटलमेंट में 262 पद भरे जाएंगे.

हिमाचल में बिलासपुर में 31, चंबा में 68, हमीरपुर में 80, कांगड़ा 220, किन्नौर 19, कुल्लू में 42, मंडी 174, शिमला में 115 सिरमौर में 52 सोलन में 63, ऊना में 69 पटवारियों के पद भरे जाएंगे. कांगड़ा मंडल में 143 और शिमला मंडल में 119 पटवारियों के पद भर जाएंगे. इस भर्ती के लिए 3 लाख से अधिक आवदेन आए थे.

ये भी पढ़ें: यशवीर जम्वाल बने हिमाचल प्रदेश पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रदेशाध्यक्ष, गिनाई प्राथमिकताएं

पटवारी परीक्षा में धांधली के आरोप पर हाई कोर्ट ने तलब किया रिकॉर्ड, नए साल में होगी सुनवाई
शिमला। हिमाचल में पटवारी के पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा में कथित धांधली के आरोप पर हाई कोर्ट ने सारा रिकॉर्ड तलब कर लिया है। इस मामले में हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान व न्यायमूर्ति सीबी बारोवालिया की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की। अब अगली सुनवाई नए साल के पहले महीने की 2 तारीख को होगी।  याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि परीक्षा केंद्रों में बदइंतजामी के कारण सैंकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए।  कई परीक्षार्थियों को गलत परीक्षा केंद्र देने, दो-दो परीक्षार्थियों को एक ही रोलनंबर देने, प्रश्न पत्र देरी से देने जैसी घटनाएं होने से परीक्षा में बड़े स्तर पर गड़बड़ियां हुई हैं, जिस कारण सैंकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए। प्रार्थी ने न्यायालय से परीक्षा रदद करने का आग्रह भी अपनी याचिका में किया है। विज्ञापन के मुताबिक पटवारी के 1194 पदों पर भर्ती होनी है।   

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.