किन्नौर: जिला के सांगला में शनिवार को पौधा रोपण कार्यक्रम वन विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया. राज्यव्यापी पौधरोपण अभियान का शुभारंभ प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति त्रिलोक सिंह चौहान ने किया. इस दौरान न्यायमूर्ति त्रिलोक सिंह चौहान ने पर चूली के पौधे का रोपित किया.
इस पौधरोपण अभियान में बार एसोसिएशन रिकांगपिओ,स्थानीय पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, महिला मंडलों, युवक मंडलों व अन्य गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.
साथ ही चूली, बेहमी, अखरोट व मीठा अखनोर के 300 से ज्यादा पौधों का रोपण किया. इस अवसर पर न्यायमूर्ति त्रिलोक सिंह चौहान ने कहा कि इस अभियान को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य जंगली जानवरों को जंगलों में ही उनके आहार का प्रबन्ध करवाना है, ताकि लोगों की फसलों को जंगली जानवर कम से कम नुकसान पहुचाएं.
त्रिलोक सिंह चौहान ने कहा कि यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा. साथ ही अगले सत्र में स्कूल खुलने पर इस अभियान में बच्चों को भी इसमें शामिल किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं व महिला मंडलों की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि जनजातीय लोग पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमेशा ही जागरूक रहे हैं. इसी कारण आज भी जनजातीय क्षेत्र में पर्यावरण पूरी तरह से संरक्षित है.
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव प्रेमपाल रांटा, उपायुक्त गोपाल चंद, पुलिस अध्यक्ष एस आर राणा, सहित विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं के सदस्य व स्थानीय लोग उपस्थित रहे. इस दौरान कोविड-19 महामारी के बचाव के लिए जारी सभी प्रावधानों व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह पालन किया गया.
ये भी पढ़ेंः यूजी की स्थगित परीक्षाओं की नई डेट शीट जारी, यहां से लें पूरी जानकारी