शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला ने एक बार फिर से बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली (SNOWFALL IN SHIMLA) है. शिमला शहर में सुबह से ही बर्फबारी का दौर जारी है और अभी तक करीब दो से तीन इंच तक बर्फ गिर चुकी है. वहीं, बर्फ की आस लिए शिमला पहुंचे पर्यटकों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे हैं और बर्फ के साथ अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं.
शिमला पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि शिमला में अचानक से बर्फ गिर जाएगी. वे बर्फ को देखने के लिए कुफरी जाने वाले थे लेकिन सुबह से यहां बर्फ गिरने से अब वे यहीं अपने परिवार के साथ मस्ती कर रहे (TOURIST ENJOYING SNOWFALL IN SHIMLA) हैं. हालांकि बर्फ के कारण राजधानी में काफी ठंड बढ़ गई है और तापमान में भी गिरावट आई है.
बता दें कि जिला शिमला के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया (SHIMLA ROAD CLOSED DUE TO SNOWFALL) है. अगर जिले में ऐसे ही बर्फबारी होती रही तो लोगों की समस्याएं भी बढ़ सकती हैं. कुफरी में भी आधा फीट के करीब बर्फ गिर चुकी है और यातायात भी ठप हो गया है. इसके अलावा ऊपरी हिस्सों नारकंडा खड़ा पत्थर में भी सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: यूक्रेन में फंसे हिमाचल के 130 लोगों को वापस लाने की कोशिशें तेज, आज आएंगे दो विमान