शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश में चार दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने 24 घंटे के दौरान प्रदेश में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लाहौल स्पिति को छोड़ कर अन्य सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जबकि पांच जिलों में शिमला, सिरमौर, चंबा, कांगड़ा व मंडी जिले में बाढ़ को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. शनिवार को शिमला सहित अधिकतर हिस्सों में बारिश हुई है, जबकि ऊंचाई वाले हिस्सों में हल्की बर्फबारी हुई है.
वहीं, रविवार को सुबह (Flood in Himachal) कई हिस्सों में बारिश हो रही है, जबकि शिमला में आसमान में बादल छाए हुए हैं तेज हवाएं चल रही हैं. जिससे तापमान में काफी कमी आई है. जिससे ठंड बढ़ गई है. लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं. बारिश के चलते तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.
शिमला मौसम वैज्ञानिक संदीप (Rain alert in Himachal) ने कहा कि प्रदेश में बीते 24 घंटों से बारिश का दौर जारी है और अधिकतर हिस्सों में बारिश हो रही है. प्रदेश में 5 दिन तक मौसम खराब रहेगा, जबकि 25 सितंबर तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान नदी नाले उफान पर रहने और लैंडस्लाइड होने की भी आशंका है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. शिमला में तीन डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज (Monsoon in india) की गई है.
बता दें कि हिमाचल में मानसून में भारी जानी (Weather Update of Himachal Pradesh) और माली नुकसान हुआ है. प्रदेश में 29 जून से लेकर अभी तक की मानसून अवधि में 378 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 685 घायल हो गए हैं. 858 पशुओं व पक्षिओं को नुकसान हुआ है और 2255.348 लाख की संपत्ति को प्रदेश भर में नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिशों के येलो अलर्ट जारी रहने के कारण नुकसान का आकलन और बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 27 सितंबर तक मौसम खराब, आज भारी बारिश से रहें सावधान