किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के रोपा घाटी में लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए रविवार को जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया गया. जनमंच कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरु होते हुए डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि अब प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के वरिष्ठ बच्चों के लिए स्कूल खोलने के आदेश जारी किए हैं.
ऐसे में सरकार स्कूलों में कोविड-19 से बचाव के नियमों को सख्ती से लागू करेगी. राजीव सैजल ने कहा कि अब प्रदेश के साथ जिला किन्नौर में भी सभी बड़े शिक्षण संस्थान व स्कूल खोले गए हैं. इस दौरान स्कूलों में स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि यदि स्कूल में कोई छात्र या शिक्षक बीमार हों तो उन्हें तुरन्त स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएं.
डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि किन्नौर में स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर व अन्य स्टाफ की कमी को भी पूरा करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. उन्होंने आगामी दिनों में स्कूलों में भी कोविड के जांच के लिए डॉक्टर व स्वास्थ्य विभाग की टीम को समय समय पर बच्चों व स्कूल प्रबंधन के स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा जाएगा.
बता दें कि जिला किन्नौर के सभी बड़े छात्रों के स्कूल अब खुल चुके हैं, लेकिन अब तक स्कूलों में केवल 25 प्रतिशत के आसपास बच्चे देखने को मिल रहे हैं. इसको मद्देनजर रखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने जल्द ही स्कूलों में स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं देने का आश्वासन भी दिया और स्कूलों में कोविड-19 के तमाम प्रोटोकॉल को लागू करने के लिए किन्नौर प्रशासन को निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस आज मना रही विश्वासघात दिवस, कुलदीप राठौर ने सरकार पर साधा निशाना
ये भी पढ़ें- रेल मंत्री से मिले सीएम जयराम, भानूपल्ली-लेह रेल लाइन के लिए मांगी केंद्रीय निधि