ETV Bharat / city

फूड कमीशन के चेयरमैन से मारपीट करने वाले एचएएस अफसर केवल राम सैजल सस्पेंड - मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर

फूड कमीशन के चेयरमैन से मारपीट करने वाले एचएएस अफसर केवल राम सैजल सस्पेंड ((HAS officer Kewal Ram Saijal suspended )) हो गए हैं. दरअसल मुख्यमंत्री कार्यालय के करीबी सूत्रों के अनुसार गंगोत्रा ने सीएम आवास पर सीएम से मुलाकात कर आरोपी एचएएस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.

एचएएस अफसर केवल राम सैजल सस्पेंड
HAS officer Kewal Ram Saijal suspended
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 10:35 PM IST

शिमला: राज्‍य खाद्य आयोग के अध्‍यक्ष रमेश चंद गंगोत्रा और आयोग के सचिव केआर सैजल के बीच मारपीट के बाद सरकार ने सैजल को ससपेंड (HAS officer Kewal Ram Saijal suspended ) कर दिया है. प्रदेश सरकार ने इस संबंध ने आदेश जारी कर दिऐ हैं. इससे पहले शिकायतकर्ता गंगोत्रा ने छोटा शिमला पुलिस थाने में सैजल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. जिसके अनुसार आरोप लगाया है कि वह बीते सोमवार को सुबह 11 बजे अपने कार्यालय के कमरे में पहुंचे थे. जिसके करीब 10 मिनट बाद ही सचिव उनके कमरे में आ गए और मारपीट करने लगे. इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 353 और 332 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया था. जिसके बाद एचएएस अधिकारी सैजल ने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली.

दिलचस्‍प यह है कि गंगोत्रा मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) के करीबियों में शुमार है. मुख्यमंत्री कार्यालय के करीबी सूत्रों के अनुसार गंगोत्रा ने सीएम आवास पर सीएम से मुलाकात कर आरोपी एचएएस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. दरअसल प्रदेश में अधिकारियों के बीच झगड़े सुर्खियों में रहे हैं. कुछ अरसा पहले मुख्‍यमंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी और कुल्‍लू के तत्‍कालीन एसपी के बीच थप्पड़ और लात घुंसे चले थे. अधिकारियों में अनुशासन के नाम पर अजीबो गरीब कारनामे होते रहे हैं.

27 जून का मामला: मामला 27 जून का है, लेकिन अब इसमें FIR दर्ज हुई है. पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक रमेश चंद गंगोत्रा ​​पुत्र जगत राम वीपीओ भद्रकाली तहसील घानारी जिला ऊना राज्य खाद्य आयोग में चेयरमैन के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 27 जून को करीब सुबह 11 बजे वह अपने कार्यालय में उपस्थित थे.उस समय राज्य खाद्य आयोग के सचिव केआर सैजल उनके ऑफिस में आए और पीटना शुरू कर दिया.जिससे उसके नाक, मुंह और होंठ पर चोट लग आई. शिकायतकर्ता के लिखित बयान के बाद मामला दर्ज किया गया है.

शिमला: राज्‍य खाद्य आयोग के अध्‍यक्ष रमेश चंद गंगोत्रा और आयोग के सचिव केआर सैजल के बीच मारपीट के बाद सरकार ने सैजल को ससपेंड (HAS officer Kewal Ram Saijal suspended ) कर दिया है. प्रदेश सरकार ने इस संबंध ने आदेश जारी कर दिऐ हैं. इससे पहले शिकायतकर्ता गंगोत्रा ने छोटा शिमला पुलिस थाने में सैजल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. जिसके अनुसार आरोप लगाया है कि वह बीते सोमवार को सुबह 11 बजे अपने कार्यालय के कमरे में पहुंचे थे. जिसके करीब 10 मिनट बाद ही सचिव उनके कमरे में आ गए और मारपीट करने लगे. इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 353 और 332 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया था. जिसके बाद एचएएस अधिकारी सैजल ने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली.

दिलचस्‍प यह है कि गंगोत्रा मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) के करीबियों में शुमार है. मुख्यमंत्री कार्यालय के करीबी सूत्रों के अनुसार गंगोत्रा ने सीएम आवास पर सीएम से मुलाकात कर आरोपी एचएएस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. दरअसल प्रदेश में अधिकारियों के बीच झगड़े सुर्खियों में रहे हैं. कुछ अरसा पहले मुख्‍यमंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी और कुल्‍लू के तत्‍कालीन एसपी के बीच थप्पड़ और लात घुंसे चले थे. अधिकारियों में अनुशासन के नाम पर अजीबो गरीब कारनामे होते रहे हैं.

27 जून का मामला: मामला 27 जून का है, लेकिन अब इसमें FIR दर्ज हुई है. पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक रमेश चंद गंगोत्रा ​​पुत्र जगत राम वीपीओ भद्रकाली तहसील घानारी जिला ऊना राज्य खाद्य आयोग में चेयरमैन के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 27 जून को करीब सुबह 11 बजे वह अपने कार्यालय में उपस्थित थे.उस समय राज्य खाद्य आयोग के सचिव केआर सैजल उनके ऑफिस में आए और पीटना शुरू कर दिया.जिससे उसके नाक, मुंह और होंठ पर चोट लग आई. शिकायतकर्ता के लिखित बयान के बाद मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.