रामपुर: उपमंडल रामपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भड़ावली में श्मशान घाट को लेकर की गई भारी गड़बड़ी को लेकर उपायुक्त शिमला ने पंचायत की प्रधान सत्या कायत को 6 साल के लिए निष्कासित किया है.
जानकारी के अनुसार भडावली पंचायत के अंतर्गत 6 श्मशान घाटों का निर्माण कार्य किया जाना था जिसको लेकर हर श्मशान घाट के लिए 1 लाख रूपये की राशि सरकार की ओर से स्वीकृत की गई थी.
पंचायत प्रधान ने 1 लाख रूपये की जगह 30 से 40 हजार रूपये ही खर्च किए. स्थानीय निवासियों ने बीडीओ रामपुर से शिकायत की और मामले में जांच की मांग की.
बीडीओ रामपुर ने इसकी जांच करवाई लेकिन इसमें ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए जिसके बाद ग्रामीणों ने कोर्ट का सहारा लिया वहां से इसकी एक बार फिर से जांच करने के आदेश जारी किए गए जिसके बाद फिर से कमेटी गठित की गई और जांच की गई.
जांच में भारी अनियमितताएं पाई गई, जिसमें सामने आया कि प्रधान ने 3 लाख 97 हजार 89 रुपये की सरकारी राशि का दुरुपयोग किया. वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में ग्राम पंचायत की प्रधान को उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने 6 साल के लिए निष्कासित किया है.
समाज सुधार कमेटी के कार्यकर्ताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि अपने पद का दुरुपयोग करने वालों को एक दिन सजा मिल ही जाती है. वहीं, बीडीओ रामपुर ने बताया कि भड़ावली पंचायत की प्रधान को उपायुक्त शिमला ने 6 साल के लिए निष्कासीत किया है. उन्होंने बताया कि अब वहां का कार्य उपप्रधान को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें: मुंबई जाने से पहले कंगना रनौत ने कराया कोविड टेस्ट, आज दोपहर तक आएगी रिपोर्ट