शिमला: प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने न्यू ईयर पर डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी और औद्योगिकी विश्वविद्यालय, नौणी की किसान हैंडबुक और कैलेंडर जारी किया. इस मौके पर पर राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी को सुदृढ़ करने में बागवानी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. मुख्य सचिव अनिल खाची भी इस अवसर पर उपस्थित थे.
बागवानी और कृषि क्षेत्र में एक अलग स्थान
राज्यपाल ने कहा कि राज्य ने देश भर में बागवानी और कृषि क्षेत्र में एक अलग स्थान हासिल किया है और यहां उत्पादित उच्च गुणवत्ता वाले फल, सब्जियों और अन्य कृषि उत्पादों की बाजार में काफी मांग है. उन्होंने कहा कि इसका श्रेय राज्य के मेहनती किसानों को जाता है, जिन्होंने वैज्ञानिक सलाह अपनाकर अपने उत्पादन और गुणवत्ता को बढ़ाया है.
राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर भी रहे मौजूद
इससे पूर्व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर परविंदर कौशल ने नववर्ष के अवसर पर राज्यपाल को शुभकामनाएं दीं और किसान हैंडबुक और कैलेंडर जारी करने के लिए आभार व्यक्त किया. राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर भी इस अवसर पर उपस्थित थे.