ETV Bharat / city

राज्यपाल ने विवि उपकुलपतियों से की बातचीत, ऑनलाइन शिक्षा पर लिए सुझाव - एचपीयू के उपकुलपति

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने हिमाचल के छह विश्वविद्यालयों के उपकुलपतियों से बातचीत की. इस दौरान बंडारू दतात्रेय ने ऑनलाइन शिक्षा में अध्यापकों और संस्थाओं को पेश आ रही दिक्कतों के बारे में जाना. वहीं, एचपीयू के उपकुलपति ने बताया कि परीक्षाओं के लिए योजना तैयार कर ली गई है.

Bandaru Dattatreya meeting with Vice Chancellors
Bandaru Dattatreya meeting with Vice Chancellors
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 10:53 PM IST

शिमलाः हिमाचल के राज्यपाल ने बुधवार को प्रदेश के 6 विश्वविद्यालयों के उपकुलपतियों से बातचीत की और शिक्षा के हालात पर चर्चा की. इस दौरान राज्यपाल बंडारू दतात्रेय शिक्षा, रोजगार और मनोरंजन पर जोर दिया और उप-कुलपतियों से अपने अनुभवों को साझा करने के साथ ही उनसे ऑनलाइन शिक्षा पर सुझाव भी लिए.

राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला, बागवानी विश्वविद्यालय नौणी, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर, तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर, क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी और मैडिकल व रिसर्च विश्वविद्यालय नेरचैक मंडी के उप-कुलपतियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत की.

इस मौके पर बंडारू दतात्रेय ने ऑनलाइन शिक्षा में अध्यापकों और संस्थाओं को पेश आ रही दिक्कतों के बारे में भी जाना. उन्होंने स्थानीय शैक्षणिक सामग्री विकसित करने, नए मॉडयूलों को भी साझा करने को कहा.

बंडारू दत्तात्रेय ने अध्यापकों और प्रोफेसरों को ऑनलाइन सामग्री पर प्रशिक्षण दिए जाने को कहा. उन्होंने उपकुलपतियों से फोन और कम्प्यूटर पर प्रतिदिन अधिक समय तक ऑनलाइन पढ़ाई करने पड़ने वाले प्रभावों पर भी अपने विचार रखने को कहा. वहीं, इस बातचीत के दौरान उप-कुलपतियों ने कहा कि उन्होंने ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से शत-प्रतिशत पाठ्यक्रम पूरा कर लिया गया है.

परीक्षाएं करवाने के लिए योजना तैयारः एचपीयू उप-कुलपति

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के उप-कुलपति प्रो. सिकन्दर कुमार ने कहा कि परीक्षाएं करवाने के लिए सम्भावित योजना बना ली गई है. उन्होंने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच उन्ही कॉलेजों में की जाएगी, जहां पर परीक्षाएं आयोजित होगी.

विश्वविद्यालय में एक कोविड-19 सैल भी गठित

उन्होंने बताया कि शारीरिक दूरी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए स्नातक स्तर की परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिए रजिस्टर बनाया गया है. विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिए रोस्टर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में एक कोविड-19 सैल भी गठित किया गया है.

नौणी विश्वविद्यालय में इनक्यूबेशन सेंटर पर कार्य जारी

वानिकी और औद्यानिकी विश्वविद्यालय नौणी जिला सोलन के उप-कुलपति डॉ. परमिन्दर कौशल ने नए पाठ्यक्रमों, वर्चुअल क्लासरूम और नए सत्र में आयोजित होने वाली परीक्षाओं पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में इनक्यूबेशन सेन्टर पर कार्य जारी है. स्टार्टअप गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए उद्योग विभाग के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर ऑनलाइन थिसीज की स्वीकृति

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के उप-कुलपति प्रो. अशोक सरैल ने कहा कि ऑनलाइन डिग्रियों के पाठ्यक्रम पूरे कर लिए गए हैं और सलाहकारों ने ऑनलाइन थिसीज, लेखन को स्वीकृति प्रदान की है. इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय ऑनलाइन सामग्री भी विकसित कर रहा है.

कौशल विकास के लिए नए डिप्लोमा कोर्स शुरू

वहीं, तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के उप-कुलपति प्रो. एसपी बन्सल ने कहा कि विश्वविद्यालय तकनीकी शिक्षा के फिर अभिविन्यास पर कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि कौशल विकास के लिए नए डिप्लोमा कोर्स शुरू किए जा रहे हैं, जिनसे रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

फार्मा सैक्टर पर विशेष ध्यान केन्द्रित

क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी के उप-कुलपति प्रो. सीएल चन्दन ने ऑनलाइन शिक्षा और नए पाठ्यक्रमों पर भविष्य की रणनीतियों की चर्चा की. अटल मेडिकल और रिसर्च विश्वविद्यालय मंडी के उप-कुलपति डॉ. सुरेन्द्र कश्यप ने ऑनलाइन शिक्षा पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय फार्मा सैक्टर पर विशेष ध्यान केन्द्रित कर रहा है. इस क्षेत्र में रोजगार की अपार सम्भावनाएं मौजूद है.

ये भी पढ़ें- HPTU के 3 नहीं 2 घंटे में देने होंगे एग्जाम, प्रोमोट होने वाले स्टूडेंट्स को भी देनी पड़ेंगे पेपर

ये भी पढ़ें- 24 जून से ट्रेनिंग के लिए रवाना होंगे सेना में भर्ती हुए युवा, रवानगी से एक दिन पहले ARO मंडी में करें रिपोर्ट

शिमलाः हिमाचल के राज्यपाल ने बुधवार को प्रदेश के 6 विश्वविद्यालयों के उपकुलपतियों से बातचीत की और शिक्षा के हालात पर चर्चा की. इस दौरान राज्यपाल बंडारू दतात्रेय शिक्षा, रोजगार और मनोरंजन पर जोर दिया और उप-कुलपतियों से अपने अनुभवों को साझा करने के साथ ही उनसे ऑनलाइन शिक्षा पर सुझाव भी लिए.

राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला, बागवानी विश्वविद्यालय नौणी, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर, तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर, क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी और मैडिकल व रिसर्च विश्वविद्यालय नेरचैक मंडी के उप-कुलपतियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत की.

इस मौके पर बंडारू दतात्रेय ने ऑनलाइन शिक्षा में अध्यापकों और संस्थाओं को पेश आ रही दिक्कतों के बारे में भी जाना. उन्होंने स्थानीय शैक्षणिक सामग्री विकसित करने, नए मॉडयूलों को भी साझा करने को कहा.

बंडारू दत्तात्रेय ने अध्यापकों और प्रोफेसरों को ऑनलाइन सामग्री पर प्रशिक्षण दिए जाने को कहा. उन्होंने उपकुलपतियों से फोन और कम्प्यूटर पर प्रतिदिन अधिक समय तक ऑनलाइन पढ़ाई करने पड़ने वाले प्रभावों पर भी अपने विचार रखने को कहा. वहीं, इस बातचीत के दौरान उप-कुलपतियों ने कहा कि उन्होंने ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से शत-प्रतिशत पाठ्यक्रम पूरा कर लिया गया है.

परीक्षाएं करवाने के लिए योजना तैयारः एचपीयू उप-कुलपति

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के उप-कुलपति प्रो. सिकन्दर कुमार ने कहा कि परीक्षाएं करवाने के लिए सम्भावित योजना बना ली गई है. उन्होंने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच उन्ही कॉलेजों में की जाएगी, जहां पर परीक्षाएं आयोजित होगी.

विश्वविद्यालय में एक कोविड-19 सैल भी गठित

उन्होंने बताया कि शारीरिक दूरी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए स्नातक स्तर की परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिए रजिस्टर बनाया गया है. विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिए रोस्टर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में एक कोविड-19 सैल भी गठित किया गया है.

नौणी विश्वविद्यालय में इनक्यूबेशन सेंटर पर कार्य जारी

वानिकी और औद्यानिकी विश्वविद्यालय नौणी जिला सोलन के उप-कुलपति डॉ. परमिन्दर कौशल ने नए पाठ्यक्रमों, वर्चुअल क्लासरूम और नए सत्र में आयोजित होने वाली परीक्षाओं पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में इनक्यूबेशन सेन्टर पर कार्य जारी है. स्टार्टअप गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए उद्योग विभाग के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर ऑनलाइन थिसीज की स्वीकृति

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के उप-कुलपति प्रो. अशोक सरैल ने कहा कि ऑनलाइन डिग्रियों के पाठ्यक्रम पूरे कर लिए गए हैं और सलाहकारों ने ऑनलाइन थिसीज, लेखन को स्वीकृति प्रदान की है. इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय ऑनलाइन सामग्री भी विकसित कर रहा है.

कौशल विकास के लिए नए डिप्लोमा कोर्स शुरू

वहीं, तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के उप-कुलपति प्रो. एसपी बन्सल ने कहा कि विश्वविद्यालय तकनीकी शिक्षा के फिर अभिविन्यास पर कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि कौशल विकास के लिए नए डिप्लोमा कोर्स शुरू किए जा रहे हैं, जिनसे रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

फार्मा सैक्टर पर विशेष ध्यान केन्द्रित

क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी के उप-कुलपति प्रो. सीएल चन्दन ने ऑनलाइन शिक्षा और नए पाठ्यक्रमों पर भविष्य की रणनीतियों की चर्चा की. अटल मेडिकल और रिसर्च विश्वविद्यालय मंडी के उप-कुलपति डॉ. सुरेन्द्र कश्यप ने ऑनलाइन शिक्षा पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय फार्मा सैक्टर पर विशेष ध्यान केन्द्रित कर रहा है. इस क्षेत्र में रोजगार की अपार सम्भावनाएं मौजूद है.

ये भी पढ़ें- HPTU के 3 नहीं 2 घंटे में देने होंगे एग्जाम, प्रोमोट होने वाले स्टूडेंट्स को भी देनी पड़ेंगे पेपर

ये भी पढ़ें- 24 जून से ट्रेनिंग के लिए रवाना होंगे सेना में भर्ती हुए युवा, रवानगी से एक दिन पहले ARO मंडी में करें रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.