ETV Bharat / city

सी. पालरासु से सरकार ने छीन लिया खाद्य आपूर्ति विभाग, कैबिनेट में हुई गहमागहमी के बाद एक्शन - सी. पालरासु

आईएएस अफसर सी. पालरासु (IAS officer C. Palrasu) से खाद्य आपूर्ति जैसा अहम विभाग वापस ले लिया गया है. कैबिनेट मीटिंग के दौरान खाद्य आपूर्ति विभाग से जुड़ी कुछ बातें ब्रीफ करने के लिए उक्त अफसर को बुलाया गया था. वहां उनकी हालत ठीक नहीं थी. बाद में उन्हें मीटिंग से चले जाने के लिए कहा गया. ऐसे में कैबिनेट में गहमागहमी के बाद ये एक्शन लिया गया.

jairam cabinet meeting
जयराम कैबिनेट की बैठक.
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 10:17 PM IST

शिमला: हिमाचल सरकार में सीनियर आईएएस अफसर सी. पालरासु (IAS officer C. Palrasu) से खाद्य आपूर्ति जैसा अहम विभाग वापस ले लिया गया है. सोमवार को कैबिनेट मीटिंग (cabinet Meeting) में सरकार के लिए एक असहज कर देने वाला घटनाक्रम पेश आया. बताया जा रहा है कि कैबिनेट मीटिंग में उकक्त आईएएस अफसर का व्यवहार गरिमापूर्ण नहीं था. मीटिंग के दौरान वे नशे की हालत में थे. बाद में देर रात उनसे खाद्य आपूर्ति विभाग वापस लेने से जुड़े आदेश की अधिसूचना जारी कर दी गई.

सी. पालरासु के पास हिमाचल प्रदेश में निर्वाचन विभाग भी है. उनके पास खाद्य आपूर्ति जैसा अहम विभाग भी है. ये विभाग सीधा जनता से जुड़ा है और राशन की आपूर्ति का मुद्दा संवेदनशील है. इधर, जयराम सरकार जनता के बीच अपने चार साल का लेखा-जोखा लेकर जाने वाली है और उधर सरकार के अफसर छवि को खराब करने पर तुले हैं. कैबिनेट मीटिंग के दौरान खाद्य आपूर्ति विभाग (food supply department) से जुड़ी कुछ बातें ब्रीफ करने के लिए उक्त अफसर को बुलाया गया था. वहां उनकी हालत ठीक नहीं थी. बाद में उन्हें मीटिंग से चले जाने के लिए कहा गया.

पालरासु 2004 बैच के आईएएस अफसर हैं. वे इस समय हिमाचल सरकार में मुख्य निर्वाचन अधिकारी हैं और साथ ही खाद्य आपूर्ति विभाग भी संभाल रहे थे. अब ये विभाग उनसे ले लिया है. यह विभाग अब 1998 बैच के आईएएस अफसर देवेश कुमार संभालेंगे. पालरासु के पास खाद्य आपूर्ति विभाग का अतिरिक्त कार्यभार था.

सोमवार को कैबिनेट मीटिंग के बाद जब ये घटनाक्रम चर्चा का विषय बना तो सरकार पर कार्रवाई का दबाव आ गया था. इससे पहले भी ऐसा हो चुका था. लिहाजा सरकार ने देर रात एक्शन लिया और उनसे खाद्य आपूर्ति विभाग वापिस ले लिया गया.

ये भी पढ़ें: IAS का मदिरा प्रेम! जयराम कैबिनेट बैठक में महकी शराब

ये भी पढ़ें: कैबिनेट का फैसला: हिमाचल में अब सभी बच्चे जाएंगे स्कूल, एक क्लिक पर पढ़ें सारी जानकारी

शिमला: हिमाचल सरकार में सीनियर आईएएस अफसर सी. पालरासु (IAS officer C. Palrasu) से खाद्य आपूर्ति जैसा अहम विभाग वापस ले लिया गया है. सोमवार को कैबिनेट मीटिंग (cabinet Meeting) में सरकार के लिए एक असहज कर देने वाला घटनाक्रम पेश आया. बताया जा रहा है कि कैबिनेट मीटिंग में उकक्त आईएएस अफसर का व्यवहार गरिमापूर्ण नहीं था. मीटिंग के दौरान वे नशे की हालत में थे. बाद में देर रात उनसे खाद्य आपूर्ति विभाग वापस लेने से जुड़े आदेश की अधिसूचना जारी कर दी गई.

सी. पालरासु के पास हिमाचल प्रदेश में निर्वाचन विभाग भी है. उनके पास खाद्य आपूर्ति जैसा अहम विभाग भी है. ये विभाग सीधा जनता से जुड़ा है और राशन की आपूर्ति का मुद्दा संवेदनशील है. इधर, जयराम सरकार जनता के बीच अपने चार साल का लेखा-जोखा लेकर जाने वाली है और उधर सरकार के अफसर छवि को खराब करने पर तुले हैं. कैबिनेट मीटिंग के दौरान खाद्य आपूर्ति विभाग (food supply department) से जुड़ी कुछ बातें ब्रीफ करने के लिए उक्त अफसर को बुलाया गया था. वहां उनकी हालत ठीक नहीं थी. बाद में उन्हें मीटिंग से चले जाने के लिए कहा गया.

पालरासु 2004 बैच के आईएएस अफसर हैं. वे इस समय हिमाचल सरकार में मुख्य निर्वाचन अधिकारी हैं और साथ ही खाद्य आपूर्ति विभाग भी संभाल रहे थे. अब ये विभाग उनसे ले लिया है. यह विभाग अब 1998 बैच के आईएएस अफसर देवेश कुमार संभालेंगे. पालरासु के पास खाद्य आपूर्ति विभाग का अतिरिक्त कार्यभार था.

सोमवार को कैबिनेट मीटिंग के बाद जब ये घटनाक्रम चर्चा का विषय बना तो सरकार पर कार्रवाई का दबाव आ गया था. इससे पहले भी ऐसा हो चुका था. लिहाजा सरकार ने देर रात एक्शन लिया और उनसे खाद्य आपूर्ति विभाग वापिस ले लिया गया.

ये भी पढ़ें: IAS का मदिरा प्रेम! जयराम कैबिनेट बैठक में महकी शराब

ये भी पढ़ें: कैबिनेट का फैसला: हिमाचल में अब सभी बच्चे जाएंगे स्कूल, एक क्लिक पर पढ़ें सारी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.