शिमलाः कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस भी स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बनता जा रहा है. प्रदेश में इस बीमारी के चार मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अपने स्तर पर दवाइयां खरीदने के लिए कहा है. इससे पहले स्वास्थ्य अधिकारी के गड़बड़ी में फंसने के चलते निदेशालय अभी अपने स्तर पर खरीद-फरोख्त बंद कर दी थी.
दरअसल, मेडिकल कॉलेज के पास दवाइयां उपलब्ध हैं. केवल जिला अस्पतालों में यह खरीद-फरोख्त की जानी है. सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि कमेटी का गठन करने के बाद पूरी प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए दवाइयां खरीदी जाएं.
हिमाचल में ब्लैक फंगस के कुल 5 मामले
वर्तमान में हिमाचल में ब्लैक फंगस के कुल 5 मामले हैं, जिनमें से 2 मरीजों का उपचार टांडा और 3 का आईजीएमसी में चल रहा है. वहीं, रविवार को कोरोना संक्रमण से प्रदेश में 59 और लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1309 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं.
प्रदेश में एक दिन के अंदर 4059 मरीज स्वस्थ
इसके अलावा प्रदेश में नए आए संक्रमितों में बिलासपुर के 51, चंबा के 80, हमीरपुर के 122, कांगड़ा के 222, किन्नौर के 6, कुल्लू के 29, लाहौल-स्पीति के 7, मंडी के 144, शिमला के 215, सिरमौर के 110, सोलन 241 व ऊना से 105 मरीज शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश में एक दिन के अंदर 4059 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 25,979 रह गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बढ़ने लगा ब्लैक फंगस का खतरा! अब कांगड़ा में दो मामले आए सामने