ETV Bharat / city

किन्नौर की सांगला सड़क पर गिरा ग्लेशियर, 2 घंटों तक थमें रहे वाहनों के पहिए - किन्नौर ग्लेशियर न्यूज

जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद ग्लेशियर गिरने का खतरा बढ़ गया है. बुधवार को किन्नौर के सांगला घाटी के रुतुरंग सड़क पर ग्लेशियर गिरने से दो घंटों तक उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही.

glacier fell on sangla road in kinnaur
मार्ग बहाल करते PWD के कर्मी
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 11:22 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला घाटी के रुतुरंग सड़क पर पहाड़ी से दो स्थानों पर ग्लेशियर गिरने से दो घंटों के लिए सांगला संपर्क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही. हालांकि सूचना मिलने के बाद लोकनिर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मार्ग को बहाल किया.

बता दें कि सांगला घाटी की पहाड़ियों से ये ग्लेशियर सफेद नदी की तरह उफान मारता हुआ पहाड़ी से सड़क पर गिरा. गनीमत रही कि इस दौरान सड़क पर वाहन नहीं थे और कुछ लोगों ने ग्लेशियर आते देख सावधानी बरती. जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

वीडियो.

गौर रहे कि सांगला की सड़क चट्टानों के अंदर से होते हुए गुजरती है. जिसके चलते ग्लेशियर सीधे खाई में जा गिरा, लेकिन सड़क पर भी गलेशियर का काफी हिस्सा गिर गया था.

ये भी पढ़ें: 24 जनवरी को धर्मपुर विधानसभा के दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम, क्षेत्रवासियों को देंगे करोड़ों की सौगातें

सांगला घाटी के सड़कों के आसपास और भी ग्लेशियर पॉइंट्स है, जहां जानमाल को भी नुकसान हो सकता है. ऐसे में प्रशासन ने पहले ही पर्यटकों व स्थानीय लोगों से एहतिहात बरतने की अपील की है.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला घाटी के रुतुरंग सड़क पर पहाड़ी से दो स्थानों पर ग्लेशियर गिरने से दो घंटों के लिए सांगला संपर्क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही. हालांकि सूचना मिलने के बाद लोकनिर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मार्ग को बहाल किया.

बता दें कि सांगला घाटी की पहाड़ियों से ये ग्लेशियर सफेद नदी की तरह उफान मारता हुआ पहाड़ी से सड़क पर गिरा. गनीमत रही कि इस दौरान सड़क पर वाहन नहीं थे और कुछ लोगों ने ग्लेशियर आते देख सावधानी बरती. जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

वीडियो.

गौर रहे कि सांगला की सड़क चट्टानों के अंदर से होते हुए गुजरती है. जिसके चलते ग्लेशियर सीधे खाई में जा गिरा, लेकिन सड़क पर भी गलेशियर का काफी हिस्सा गिर गया था.

ये भी पढ़ें: 24 जनवरी को धर्मपुर विधानसभा के दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम, क्षेत्रवासियों को देंगे करोड़ों की सौगातें

सांगला घाटी के सड़कों के आसपास और भी ग्लेशियर पॉइंट्स है, जहां जानमाल को भी नुकसान हो सकता है. ऐसे में प्रशासन ने पहले ही पर्यटकों व स्थानीय लोगों से एहतिहात बरतने की अपील की है.

Intro:किन्नौर न्यूज़।

सांगला सड़क पर गिरा ग्लेशियर,दो घण्टे बन्द रहा सांगला सड़क सम्पर्क मार्ग।

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला घाटी के रुतुरंग सड़क समीप पहाड़ी से दोपहर के समय दो स्थानों पर ग्लेशियर आया जिसके चलते दो घण्टे के लिए सांगला सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध हुआ था जिसे जेएसडब्ल्यू कम्पनी के मशीनों को सहायता से सड़क मार्ग बहाल किया गया।



Body:बता दे कि सांगला घाटी की पहाड़ियों से यह ग्लेशियर सफेद नदी की तरह उफान मारती हुई पहाड़ी से सड़क पर गिरी गनीमत रही कि इस दौरान सड़क पर वाहन नही थे और कुछ लोगो ने सफेद नदी से बहता ग्लेशियर को देखा था और आसपास लोगो को चिल्लाकर सतर्क कर दिया था।



Conclusion:वही इस ग्लेशियर से किसी जानमाल का कोई नुकसान नही हुआ क्यों की ग्लेशियर पहाड़ी से सीधे खाई में जा गिरी गौर रहे कि सांगला की सड़क इस जगह पर चट्टानों के अंदर से होते हुए गुजरती है जिसके चलते गलेशियर सीधे खाई में जा गिरी और सड़क पर भी गलेशियर का काफी हिस्सा गिरा था जिसे मशीनों की सहायता से दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद हटाया गया और सड़क बहाली की गयी लेकिन सांगला घाटी के सड़को के आसपास ओर भी ग्लेशियर पॉइंट्स है जहाँ जानमाल को भी नुकसान हो सकता है इसलिए प्रशासन ने पहले ही पर्यटकों व स्थानीय लोगो से एतिहात बरत कर सफर करने मि हिदायत दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.