किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला घाटी के रुतुरंग सड़क पर पहाड़ी से दो स्थानों पर ग्लेशियर गिरने से दो घंटों के लिए सांगला संपर्क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही. हालांकि सूचना मिलने के बाद लोकनिर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मार्ग को बहाल किया.
बता दें कि सांगला घाटी की पहाड़ियों से ये ग्लेशियर सफेद नदी की तरह उफान मारता हुआ पहाड़ी से सड़क पर गिरा. गनीमत रही कि इस दौरान सड़क पर वाहन नहीं थे और कुछ लोगों ने ग्लेशियर आते देख सावधानी बरती. जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
गौर रहे कि सांगला की सड़क चट्टानों के अंदर से होते हुए गुजरती है. जिसके चलते ग्लेशियर सीधे खाई में जा गिरा, लेकिन सड़क पर भी गलेशियर का काफी हिस्सा गिर गया था.
ये भी पढ़ें: 24 जनवरी को धर्मपुर विधानसभा के दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम, क्षेत्रवासियों को देंगे करोड़ों की सौगातें
सांगला घाटी के सड़कों के आसपास और भी ग्लेशियर पॉइंट्स है, जहां जानमाल को भी नुकसान हो सकता है. ऐसे में प्रशासन ने पहले ही पर्यटकों व स्थानीय लोगों से एहतिहात बरतने की अपील की है.