ETV Bharat / city

अनूप केसरी को निकालने ही वाली थी पार्टी, महिलाओं का अपमान करने वालों की नहीं AAP में जगह: गौरव शर्मा

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 6:41 PM IST

हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी (himachal aap president join bjp) के अध्यक्ष अनूप केसरी (anoop kesari join bjp) ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. शुक्रवार देर रात राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में दिल्ली में बीजेपी में शामिल हुए हैं. वहीं, इस पूरे प्रकरण पर शिमला में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है...

himachal aap president join bjp
हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी

शिमला: हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी और संगठन मंत्री सतीश ठाकुर भाजपा में शामिल हो गए हैं. बीती रात दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के समक्ष उन्होंने भाजपा की सदस्यता हासिल की. वहीं, उनके भाजपा ज्वाइन करने पर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा है.

शिमला में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि (AAP Party Workers Joins BJP In Himachal) अनूप केसरी पर काफी संगीन आरोप थे, उन्होंने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की थी और आज उन्हें आम आदमी पार्टी वैसे ही अध्यक्ष पद से हटा रही थी. जिसके चलते अनूप केसरी ने भाजपा का दामन थामा है. उन्होंने कहा कि जो भी भाजपा में जाता है वो शुद्ध हो जाता है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का शनिवार को रोड शो शिमला में था. इसको देखते हुए बीती रात को रात के अंधेरे में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और संगठन मंत्री को पार्टी में शामिल किया गया. इनके जाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होने वाला क्योंकि पार्टी उन्हें पहले ही निकालने जा रही थी.

हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी में महिलाओं का अपमान करने वाले लोगों (AAP Party Workers Joins BJP In Himachal) की कोई जगह नहीं है. वहीं, उन्होंने जेपी नड्डा के शिमला में रोड शो पर भी निशाना साधा और कहा कि जिस तरह से 6 अप्रैल को आम आदमी पार्टी द्वारा मंडी में मेगा रोड शो किया गया उसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिमला पहुंचकर यहां पर रोड शो कर रहे हैं और उनके रोड शो में मात्र डेढ़ हजार लोग भी एकत्रित नहीं हो पाए . ऐसे में नगर निगम के कर्मचारियों को रोड शो में शामिल किया गया. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी 2022 में अपनी सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें: 'मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ही रहेंगे बीजेपी का चेहरा, नहीं होगा नेतृत्व परिवर्तन'

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 'आप' को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेता बीजेपी में शामिल

ये भी पढ़ें: हिमाचल AAP के पूर्व अध्यक्ष का आरोप- आम आदमी पार्टी में जमीनी कार्यकर्ताओं की हो रही उपेक्षा

शिमला: हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी और संगठन मंत्री सतीश ठाकुर भाजपा में शामिल हो गए हैं. बीती रात दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के समक्ष उन्होंने भाजपा की सदस्यता हासिल की. वहीं, उनके भाजपा ज्वाइन करने पर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा है.

शिमला में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि (AAP Party Workers Joins BJP In Himachal) अनूप केसरी पर काफी संगीन आरोप थे, उन्होंने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की थी और आज उन्हें आम आदमी पार्टी वैसे ही अध्यक्ष पद से हटा रही थी. जिसके चलते अनूप केसरी ने भाजपा का दामन थामा है. उन्होंने कहा कि जो भी भाजपा में जाता है वो शुद्ध हो जाता है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का शनिवार को रोड शो शिमला में था. इसको देखते हुए बीती रात को रात के अंधेरे में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और संगठन मंत्री को पार्टी में शामिल किया गया. इनके जाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होने वाला क्योंकि पार्टी उन्हें पहले ही निकालने जा रही थी.

हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी में महिलाओं का अपमान करने वाले लोगों (AAP Party Workers Joins BJP In Himachal) की कोई जगह नहीं है. वहीं, उन्होंने जेपी नड्डा के शिमला में रोड शो पर भी निशाना साधा और कहा कि जिस तरह से 6 अप्रैल को आम आदमी पार्टी द्वारा मंडी में मेगा रोड शो किया गया उसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिमला पहुंचकर यहां पर रोड शो कर रहे हैं और उनके रोड शो में मात्र डेढ़ हजार लोग भी एकत्रित नहीं हो पाए . ऐसे में नगर निगम के कर्मचारियों को रोड शो में शामिल किया गया. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी 2022 में अपनी सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें: 'मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ही रहेंगे बीजेपी का चेहरा, नहीं होगा नेतृत्व परिवर्तन'

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 'आप' को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेता बीजेपी में शामिल

ये भी पढ़ें: हिमाचल AAP के पूर्व अध्यक्ष का आरोप- आम आदमी पार्टी में जमीनी कार्यकर्ताओं की हो रही उपेक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.