शिमलाः देश की राजधानी नई दिल्ली में वीरवार को हिमाचल भवन में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. यह शिविर हिमाचल भवन के कर्मचारियों व उनके रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों के लिए लगाया गया. शिविर में लगभग 150 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई.
शिविर का उद्घाटन करते हुए आवासीय आयुक्त विवेक महाजन ने कहा कि आवासीय आयुक्त कार्यालय इन शिविरों का आयोजन प्रदेश सरकार के साथ सूचीबद्ध विभिन्न अस्तालों के माध्यम से नियमित रूप से आयोजित करने के लिए योजना बना रही है. उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखना अत्यन्त जरूरी है और यह कार्य की उत्पादकता की दिशा में भी योगदान देता है.
उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर कर्मचारियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने में सहायक होते हैं. इस शिविर में रोगियों की रक्तचाप, ब्लड शूगर की जांच की गई. वहीं ईसीजी आदि के अतिरिक्त आर्थोपेडिक सर्जन, हृदय रोग विशेषज्ञ और सामान्य चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श भी दिया गया.
ये भी पढ़ेःबिंदल के इस्तीफे पर सीएम जयराम ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात