ETV Bharat / city

शिमला में बुक सेलर से 6 लाख की ठगी, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

शहर में एक बुक सेलर से धोखाधड़ी का मामला सामने (Fraud with book seller in Shimla) आया है. जहां एक व्यक्ति से 6 लाख 64 हजार 922 रुपये की ठगी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Fraud with book seller in Shimla
शिमला में ठगी
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 1:43 PM IST

शिमला: शहर में एक बुक सेलर से धोखाधड़ी का मामला सामने (Fraud with book seller in Shimla) आया है. इस मामले में अब एफआईआर भी दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार शिमला के कुफ्टाधार लोअर भराडी के रहेने वाले गौरव बंसल ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में गौरव बंसल ने कहा है कि लोअर बजार में उनकी रमेश बुक हाउस के नाम से एक बुक शॉप है. बीते 18 जून को उन्होंने 7,240 किलोग्राम प्रिंटिंग पेपर का ऑर्डर बाला जी पेपर्स, सी 445/बी, गली नंबर 17 भजनपुरा, उत्तर पूर्व, दिल्ली को दिया था.

उन्होंने कहा कि इस ऑडर की पेमेंट भी उन्होंने विजय मिश्रा नाम के व्यक्ति के खाते में जीएसटी सहित डाल दी थी, जो की 6 लाख 64 हजार 922 रुपए थी. लेकिन अभी तक न ही पेपर की डिलीवरी नहीं हुई और न ही उक्त व्यक्ति से कोई संपर्क हो रहा है. उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है. अब शिकायत के आधार पर सदर थाने में केस दर्ज किया गया है.

पुलिस दिल्ली दे सकती है दबिश: मामला दर्ज होने के बाद अब पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक टीम का गठन किया है. जल्द ही टीम दिल्ली में दबिश दे सकती है. इस मामले को लेकर देर रात को भी शिमला पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया है. पुलिस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर कृष्ण लाल का कहना है कि जल्दी इस मामले में गिरफ्तारी होगी. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है, जांच के लिए टीमें दिल्ली भी जा सकती हैं.

शिमला: शहर में एक बुक सेलर से धोखाधड़ी का मामला सामने (Fraud with book seller in Shimla) आया है. इस मामले में अब एफआईआर भी दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार शिमला के कुफ्टाधार लोअर भराडी के रहेने वाले गौरव बंसल ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में गौरव बंसल ने कहा है कि लोअर बजार में उनकी रमेश बुक हाउस के नाम से एक बुक शॉप है. बीते 18 जून को उन्होंने 7,240 किलोग्राम प्रिंटिंग पेपर का ऑर्डर बाला जी पेपर्स, सी 445/बी, गली नंबर 17 भजनपुरा, उत्तर पूर्व, दिल्ली को दिया था.

उन्होंने कहा कि इस ऑडर की पेमेंट भी उन्होंने विजय मिश्रा नाम के व्यक्ति के खाते में जीएसटी सहित डाल दी थी, जो की 6 लाख 64 हजार 922 रुपए थी. लेकिन अभी तक न ही पेपर की डिलीवरी नहीं हुई और न ही उक्त व्यक्ति से कोई संपर्क हो रहा है. उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है. अब शिकायत के आधार पर सदर थाने में केस दर्ज किया गया है.

पुलिस दिल्ली दे सकती है दबिश: मामला दर्ज होने के बाद अब पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक टीम का गठन किया है. जल्द ही टीम दिल्ली में दबिश दे सकती है. इस मामले को लेकर देर रात को भी शिमला पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया है. पुलिस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर कृष्ण लाल का कहना है कि जल्दी इस मामले में गिरफ्तारी होगी. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है, जांच के लिए टीमें दिल्ली भी जा सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.