ETV Bharat / city

शिमला में एक व्यक्ति से 42 हजार रुपये की ठगी, ATM कार्ड बदलकर शातिरों ने निकाले रुपये

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक व्यक्ति से 42 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. एसपी मोहित चावला ने कहा कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जागरूकता के बाद भी लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं. हमें सावधानी बरतनी की जरूरत है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 9:57 AM IST

Updated : Jul 7, 2021, 10:03 AM IST

शिमला: प्रदेश में साइबर क्राइम का जाल फैलता जा रहा है. साइबर ठग नए-नए पैंतरे अपनाकर लोगों को शिकार बनाने में लगे हुए हैं. जागरूकता के बाद भी लोग शातिरों के झांसे में आकर ठगी के शिकार हो रहे हैं.

ताजा मामला जिला शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र का है. यहां एटीएम कार्ड बदलकर 42 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने बालूगंज थाने में शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस थाना बालूगंज में शिकायत

जानकारी के अनुसार शोघी निवासी नंदलाल ने पुलिस थाना बालूगंज में शिकायत दी है. नंदलाल ने थाने में दी शिकायत में कहा कि 2 जुलाई को वो एटीएम रुपये निकाले गया था. इस दौरान तीन लोग एक ही गाड़ी में सवार होकर आए और एटीएम केबिन में घुस गए.

तीनों ने उसे बैलेंस चेक करने में सहायता करने का अनुरोध किया. इस दौरान एक युवक ने मौके का फायदा उठाकर एटीएम कार्ड बदल लिया. बाद में पता चला की उनके बैंक खाते से शातिरों ने 42 हजार रुपये निकाल लिए हैं.

एसपी मोहित चावला ने की अपील

एसपी मोहित चावला ने कहा कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है. अनजान व्यक्ति को कभी भी अपना एटीएम न दें. जागरूकता के बाद भी लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं. हमें सावधानी बरतनी की जरूरत है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: रिश्तों का कत्ल! नशे में धुत बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट

शिमला: प्रदेश में साइबर क्राइम का जाल फैलता जा रहा है. साइबर ठग नए-नए पैंतरे अपनाकर लोगों को शिकार बनाने में लगे हुए हैं. जागरूकता के बाद भी लोग शातिरों के झांसे में आकर ठगी के शिकार हो रहे हैं.

ताजा मामला जिला शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र का है. यहां एटीएम कार्ड बदलकर 42 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने बालूगंज थाने में शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस थाना बालूगंज में शिकायत

जानकारी के अनुसार शोघी निवासी नंदलाल ने पुलिस थाना बालूगंज में शिकायत दी है. नंदलाल ने थाने में दी शिकायत में कहा कि 2 जुलाई को वो एटीएम रुपये निकाले गया था. इस दौरान तीन लोग एक ही गाड़ी में सवार होकर आए और एटीएम केबिन में घुस गए.

तीनों ने उसे बैलेंस चेक करने में सहायता करने का अनुरोध किया. इस दौरान एक युवक ने मौके का फायदा उठाकर एटीएम कार्ड बदल लिया. बाद में पता चला की उनके बैंक खाते से शातिरों ने 42 हजार रुपये निकाल लिए हैं.

एसपी मोहित चावला ने की अपील

एसपी मोहित चावला ने कहा कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है. अनजान व्यक्ति को कभी भी अपना एटीएम न दें. जागरूकता के बाद भी लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं. हमें सावधानी बरतनी की जरूरत है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: रिश्तों का कत्ल! नशे में धुत बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट

Last Updated : Jul 7, 2021, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.