शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर की पीठ थपथपाई है. संगठन में काम से खुश वीरभद्र सिंह ने कुलदीप राठौर के जमकर तारीफ की है. पूर्व सीएम ने कहा कि संगठन को आगे बढ़ाने के लिए कुलदीप राठौर दिन रात मेनहत कर रहे हैं, जो कि एक अत्यंत ही सराहनीय कार्य है.
कांग्रेस के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे वीरभद्र सिंह ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए कुलदीप राठौर पहले से ही काम कर रहे हैं और अब अध्यक्ष बनने के बाद भी पार्टी को एकजुट करने में जुटे हैं.
वहीं, बीजेपी पर निशाना साधते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने एजेंडे पर काम कर रही है. देश की आर्थिक और राजनीतिक स्थिति बहुत नाजुक दौर से गुजर रही है. नागरिकता संशोधन कानून देश की एकता और अंखडता के लिए बड़ा खतरा हो गया है. उन्होंने कहा कि अगर इसमें संशोधन ही करना था तो देश के लोगों के साथ-साथ राजनैतिक दलों से विचार विमर्श किया जाना चाहिए था.
प्रदेश सरकार के दो साल के कार्यकाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि अभी तक धरातल पर कुछ भी नया नहीं दिख रहा है. प्रदेश में सड़कों की खस्ता हालत, स्कूलों में शिक्षकों की कमी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी, यह सब इस सरकार में हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार केवल प्रचार में ही जुटी है, विकास केवल कागजों तक ही सिमट कर रह गई है.
ये भी पढ़ें: पूर्व CM वीरभद्र सिंह ने कांग्रेस स्थापना दिवस पर बधाई, बोले: देश आजाद करवाने में पार्टी का अहम रोल