शिमलाः देश भर में शनिवार को कांग्रेस पार्टी अपना स्थापना दिवस मना रही है. प्रदेश में भी कांग्रेस की ओर से जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. राजधानी शिमला के रिज मैदान पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं ने स्थापना दिवस को 'भारत बचाओ-सविधान बचाओ' के रुप मनाते हुए फ्लैग मार्च निकाला.
मार्च में वीरभद्र सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान वीरभद्र सिंह ने स्थापना दिवस के मौके पर देश और प्रदेश की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा की कांग्रेस अपना स्थापना दिवस मना रही है. कांग्रेस का देश की आजादी में अहम भूमिका रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अहिंसा का रास्ता अपना कर देश को आजाद करवाया. जिसके चलते भारत लोकतंत्रिक देश बना. उन्होंने स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को बधाई दी. वीरभद्र सिंह जयराम सरकार के 2 साल के कार्यकाल के सवाल को हंसी में टाल गए वीरभद्र सिंह
वहीं, इस दौरान प्रदेश की जयराम सरकार के 2 साल के जश्न को लेकर पूछे गए सवाल को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह हंसी में टालते नजर आये और जयराम सरकार पर बोलने परहेज किया.
ये भी पढ़ें- सत्ती के आरोपों पर कांग्रेस आगबबूला, कुलदीप राठौर बोले- आरोप सिद्ध करें सत्ती वर्ना करेंगे कानूनी कार्रवाई