ETV Bharat / city

पूर्व मुख्य सचिव पी मित्रा का निधन, कैंसर से थे पीड़ित

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 11:53 AM IST

Updated : Apr 27, 2022, 5:55 PM IST

हिमाचल कैडर के आईएएस अफसर और राज्य के पूर्व मुख्य सचिव पी. मित्रा का कैंसर से निधन हो (P Mitra passes away) गया है. मित्रा 1978 बैच के हिमाचल कैडर के आईएएस अफसर थे. उन्होंने मार्च 2014 में हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव का पदभार संभाला और मई 2016 में सेवानिवृत हुए.

P Mitra passes away
पी मित्रा का निधन

शिमला: हिमाचल कैडर के आईएएस अफसर और राज्य के पूर्व मुख्य सचिव पी. मित्रा का कैंसर से निधन हो गया (P Mitra passes away) है. मित्रा 1978 बैच के हिमाचल कैडर के आईएएस अफसर थे. उन्होंने मार्च 2014 में हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव (Former Chief Secretary P Mitra) का पदभार संभाला और मई 2016 में सेवानिवृत हुए. पी. मित्रा को पहले अप्रैल 2015 में ब्रेम हैमरेज भी हुआ था. तब वे राज्य सरकार के मुख्य सचिव थे. मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत होने के बाद उन्हें राज्य चुनाव आयुक्त बनाया गया था. वहां वे पांच साल के कार्यकाल के बाद सेवानिवृत हुए थे.

पी. मित्रा शिमला जिला के ठियोग में सेब बागीचे के मालिक भी थे. पार्थसारथी मित्रा के साथ कई विवाद (P Mitra controversy) भी जुड़े रहे. धारा-118 के तहत एक अनुमति देने को लेकर उन पर केस हुआ था और मामला हाईकोर्ट पहुंचा था. फिर विजिलेंस ने मामले की जांच की थी. यह मामला तब का है, जब पार्थसारथी मित्रा राजस्व विभाग में प्रधान सचिव के पद पर थे. बाद में इस केस से मार्च 2021 में उन्हें हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई थी. ये मामला 2011 का था.

विजिलेंस के पास मौजूद ऑडियो क्लिप में पी. मित्रा और एक कारोबारी के बीच की बातचीत रिकॉर्ड थी. इसी केस में मित्रा से विजिलेंस ने 2018 में पांच घंटे तक लंबी पूछताछ की थी. उस समय मित्रा राज्य चुनाव आयुक्त के पद पर थे. तब प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार ने सत्ता संभाल ली थी.

शिमला: हिमाचल कैडर के आईएएस अफसर और राज्य के पूर्व मुख्य सचिव पी. मित्रा का कैंसर से निधन हो गया (P Mitra passes away) है. मित्रा 1978 बैच के हिमाचल कैडर के आईएएस अफसर थे. उन्होंने मार्च 2014 में हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव (Former Chief Secretary P Mitra) का पदभार संभाला और मई 2016 में सेवानिवृत हुए. पी. मित्रा को पहले अप्रैल 2015 में ब्रेम हैमरेज भी हुआ था. तब वे राज्य सरकार के मुख्य सचिव थे. मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत होने के बाद उन्हें राज्य चुनाव आयुक्त बनाया गया था. वहां वे पांच साल के कार्यकाल के बाद सेवानिवृत हुए थे.

पी. मित्रा शिमला जिला के ठियोग में सेब बागीचे के मालिक भी थे. पार्थसारथी मित्रा के साथ कई विवाद (P Mitra controversy) भी जुड़े रहे. धारा-118 के तहत एक अनुमति देने को लेकर उन पर केस हुआ था और मामला हाईकोर्ट पहुंचा था. फिर विजिलेंस ने मामले की जांच की थी. यह मामला तब का है, जब पार्थसारथी मित्रा राजस्व विभाग में प्रधान सचिव के पद पर थे. बाद में इस केस से मार्च 2021 में उन्हें हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई थी. ये मामला 2011 का था.

विजिलेंस के पास मौजूद ऑडियो क्लिप में पी. मित्रा और एक कारोबारी के बीच की बातचीत रिकॉर्ड थी. इसी केस में मित्रा से विजिलेंस ने 2018 में पांच घंटे तक लंबी पूछताछ की थी. उस समय मित्रा राज्य चुनाव आयुक्त के पद पर थे. तब प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार ने सत्ता संभाल ली थी.

Last Updated : Apr 27, 2022, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.