ETV Bharat / city

सक्षम गुड़िया बोर्ड ने UNA MURDER CASE को बताया निंदनीय, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बैठक में हुई चर्चा - shimla lcoal news

सक्षम गुड़िया बोर्ड हिमाचल प्रदेश की प्रथम सब ग्रुप की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रदेश में बेटियों और महिलाओं के (Saksham Gudiya Board Himachal Pradesh) साथ हो रहे अत्याचारों और दुष्कर्म जैसी घटनाओं पर कैसे रोक लगाई जाए और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति कैसे जागरूक किया जाए इस बारे में चर्चा की गई.

Saksham Gudiya Board Himachal Pradesh
सक्षम गुड़िया बोर्ड हिमाचल
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 4:10 PM IST

शिमला: सक्षम गुड़िया बोर्ड की अध्यक्ष रूपा शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष के समिति हाॅल में सक्षम गुड़िया बोर्ड हिमाचल प्रदेश की प्रथम सब ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि (Saksham Gudiya Board Himachal Pradesh) बोर्ड सब कमेटी अंब में हुई 15 साल की नाबालिग छात्रा के साथ हुई शर्मनाक हरकत की कड़ी निंदा करती है.

उन्होंने कहा कि पेशे से घर-घर अखबार और व्यवसाय से प्लम्बर का कार्य करने वाले व्यक्ति द्वारा घर में अखबार का बिल लेने का बहाने एक 15 साल की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने की योजना बनाई गई और जब छात्रा ने खुद को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे जान से मार दिया.हालांकि हिमाचल प्रदेश की पुलिस साइबर टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जिसके लिए बोर्ड सब कमेटी स्लयूट पुलिस टीम को सेल्यूट करती है.

उन्होंने कहा कि समाज में इस तरह की शर्मनाक हरकत करने वाले व्यक्ति का केस फास्ट ट्रेक में लगवाकर फांसी की सजा देना आवश्यक है. जिससे समाज में इस प्रकार की कुरीतियां करने की कोशिश कोई व्यक्ति न कर पाए. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रयासों द्वारा प्रदेश के विभिन्न विभागों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बेटी है अनमोल, वन विभाग द्वारा एक बूटा, बेटी के नाम जैसी विभिन्न योजनाएं प्रदेश में चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव और पंचायत स्तर पर सक्षम गुड़िया बोर्ड गैर सरकारी सदस्यों, विभिन्न विभागों के सहयोग से जागरूकता शिविरों का आयोजन करेगी, जिसमें बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित कानूनी जानकारी एवं उनके अधिकारों के विषय में जागरूक किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा जिन बालिकाओं ने अपनी पढ़ाई को अधूरा छोड़ा है, उन्हें जागरूकता शिविरों के माध्यम से शिक्षा के प्रति आकर्षित किया जाएगा और दसवीं एवं 12वीं कक्षा से उत्तीर्ण हुई छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत तथा कौशल विकास निगम द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. प्रशिक्षण प्राप्त करने पश्चात प्रदेश की छात्राएं अपना स्वयं का रोजगार सृजित कर सकें और अपनी आर्थिकी को सृदृढ़ कर सकें.

इसके अतिरिक्त बैठक में (Saksham Gudiya Board Himachal Pradesh) बालिकाओं एवं महिलाओं के विरूद्ध दुराचार से संबंधित मामले रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के बारे में प्रदेश सरकार को दिए जाने वाले सुझावों पर भी चर्चा की गई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि निकट भविष्य में जैसे ही विद्यालय की परीक्षाएं समाप्त होंगी, सक्षम गुड़िया बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य शिक्षा संस्थानों में जाकर छात्र-छात्राओं से 40 मिनट तक वाद-संवाद करके उनकी भावनाओं एवं सुझावों का विश्लेषण करने के उपरांत उसे सरकार के ध्यान में लाएगें. ताकि सरकार द्वारा उचित कदम उठाए जा सके.

इसके अतिरिक्त आईईसी मैटिरियल की 10 हजार प्रतियां छपवा कर उन्हें पंचायतों के माध्यम से प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाया जाएगा. जिससे लोगों को बोर्ड की गतिविधियों के बारे में जानकारी उपलब्ध हो सके और गुड़िया हेल्पलाइन नम्बर 1515 का भी अधिक प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इस दौरान बोर्ड के सभी सदस्यों द्वारा पदों को सृजित करने के बारे में और कार्यालय में सभी प्रकार की सुविधा सृजित करने बारे में भी विचार-विमर्श किया गया.

ये भी पढे़ं: UNA MURDER CASE: किशोरी के हत्यारे को 15 दिन में हो फांसी, युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

शिमला: सक्षम गुड़िया बोर्ड की अध्यक्ष रूपा शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष के समिति हाॅल में सक्षम गुड़िया बोर्ड हिमाचल प्रदेश की प्रथम सब ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि (Saksham Gudiya Board Himachal Pradesh) बोर्ड सब कमेटी अंब में हुई 15 साल की नाबालिग छात्रा के साथ हुई शर्मनाक हरकत की कड़ी निंदा करती है.

उन्होंने कहा कि पेशे से घर-घर अखबार और व्यवसाय से प्लम्बर का कार्य करने वाले व्यक्ति द्वारा घर में अखबार का बिल लेने का बहाने एक 15 साल की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने की योजना बनाई गई और जब छात्रा ने खुद को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे जान से मार दिया.हालांकि हिमाचल प्रदेश की पुलिस साइबर टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जिसके लिए बोर्ड सब कमेटी स्लयूट पुलिस टीम को सेल्यूट करती है.

उन्होंने कहा कि समाज में इस तरह की शर्मनाक हरकत करने वाले व्यक्ति का केस फास्ट ट्रेक में लगवाकर फांसी की सजा देना आवश्यक है. जिससे समाज में इस प्रकार की कुरीतियां करने की कोशिश कोई व्यक्ति न कर पाए. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रयासों द्वारा प्रदेश के विभिन्न विभागों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बेटी है अनमोल, वन विभाग द्वारा एक बूटा, बेटी के नाम जैसी विभिन्न योजनाएं प्रदेश में चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव और पंचायत स्तर पर सक्षम गुड़िया बोर्ड गैर सरकारी सदस्यों, विभिन्न विभागों के सहयोग से जागरूकता शिविरों का आयोजन करेगी, जिसमें बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित कानूनी जानकारी एवं उनके अधिकारों के विषय में जागरूक किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा जिन बालिकाओं ने अपनी पढ़ाई को अधूरा छोड़ा है, उन्हें जागरूकता शिविरों के माध्यम से शिक्षा के प्रति आकर्षित किया जाएगा और दसवीं एवं 12वीं कक्षा से उत्तीर्ण हुई छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत तथा कौशल विकास निगम द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. प्रशिक्षण प्राप्त करने पश्चात प्रदेश की छात्राएं अपना स्वयं का रोजगार सृजित कर सकें और अपनी आर्थिकी को सृदृढ़ कर सकें.

इसके अतिरिक्त बैठक में (Saksham Gudiya Board Himachal Pradesh) बालिकाओं एवं महिलाओं के विरूद्ध दुराचार से संबंधित मामले रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के बारे में प्रदेश सरकार को दिए जाने वाले सुझावों पर भी चर्चा की गई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि निकट भविष्य में जैसे ही विद्यालय की परीक्षाएं समाप्त होंगी, सक्षम गुड़िया बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य शिक्षा संस्थानों में जाकर छात्र-छात्राओं से 40 मिनट तक वाद-संवाद करके उनकी भावनाओं एवं सुझावों का विश्लेषण करने के उपरांत उसे सरकार के ध्यान में लाएगें. ताकि सरकार द्वारा उचित कदम उठाए जा सके.

इसके अतिरिक्त आईईसी मैटिरियल की 10 हजार प्रतियां छपवा कर उन्हें पंचायतों के माध्यम से प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाया जाएगा. जिससे लोगों को बोर्ड की गतिविधियों के बारे में जानकारी उपलब्ध हो सके और गुड़िया हेल्पलाइन नम्बर 1515 का भी अधिक प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इस दौरान बोर्ड के सभी सदस्यों द्वारा पदों को सृजित करने के बारे में और कार्यालय में सभी प्रकार की सुविधा सृजित करने बारे में भी विचार-विमर्श किया गया.

ये भी पढे़ं: UNA MURDER CASE: किशोरी के हत्यारे को 15 दिन में हो फांसी, युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.