शिमला: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने के लिए सरकार सभी सार्वजिनक स्थलों पर कीटनाशक का छिड़काव करा रही है. वायरस का संक्रमण कहीं शिमला शहर में भी न फैले इसके लिए अग्निशमन विभाग शहर के सभी वार्डों में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा है.
गुरुवार को उपायुक्त शिमला के कार्यालय को सेनिटाइज किया गया साथ ही, कार्यालय परिसर में खड़े वाहनों को भी सेनेटाइज किया गया. अग्निशमन अधिकारी धर्मचंद शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते शिमला शहर में सभी सार्वजनिक स्थलों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है. अब तक नगर निगम के सभी वार्डों में छिड़काव किया गया है.
वायरस का संक्रमण शहर में न फैले इसको रोकने के लिए सभी सरकारी विभागों और गाड़ियों को भी सेनिटाइज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन दिनों कर्फ्यू पास बनाने के लिए उपायुक्त कार्यालय में काफी भीड़ जमा हो रही है. जिसे देखते हुए उपायुक्त कार्यालय परिसर में छिड़काव किया जा रहा है. इसके साथ-साथ परिसर में खड़ी गाड़ियों को भी सेनिटाइज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: क्या कर्फ्यू में मिलेगी ढील? हिमाचल कैबिनेट की बैठक में होगी चर्चा