ETV Bharat / city

सेना को लीज पर दी गई जमीन की MC अब बढ़ी हुई राशि वसूल करेगा, ये है मामला - shimla mc mayor news

शिमला नगर निगम ने शहर में अपनी संपत्ति की 10 फीसदी लीज मनी बढ़ाई है. वित्त संविदा समिति ने यह फैसला लिया है. इसके अलावा वित्त कमेटी की बैठक में आकलैंड टनल के पास निगम की जमीन पर कोविड अस्पताल बनाने को भी मंजूरी प्रदान की गई है.

MC shimla on Lease amount
MC shimla on Lease amount
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 8:51 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 9:15 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला के अनाडेल में सेना को लीज पर दी गई जमीन की नगर निगम अब बढ़ी हुई राशि वसूल करेगा. नगर निगम शिमला की वित्त संविदा समिति ने यह फैसला लिया है, जबकि सेना अभी 10 फीसदी बढ़ी हुई लीज राशि देने से इनकार कर रही है. वित्त कमेटी ने फैसला लिया कि मामले को लेकर सेना के साथ समन्वय स्थापित किया जाए.

नगर निगम की जमीन सेना संग्रहालय और पार्क तक

निगम ने शहर में अपनी संपत्ति की 10 फीसदी लीज मनी बढ़ाई है. निगम के कानून के मुताबिक तीन साल बाद 10 फीसदी लीज राशि बढ़ाई जाती है. बैठक में चर्चा हुई कि जब सभी की लीज राशि में बढ़ोतरी की गई है तो सेना को दी गई जमीन की भी लीज राशि बढ़ाई जानी चाहिए. 121 बीघा क्षेत्र में फैले अनाडेल मैदान में तीन हिस्सेदार हैं. नगर निगम की सवा पांच बीघा जमीन है. नगर निगम की भूमि सेना संग्रहालय और पार्क तक है. इसके अतिरिक्त दो व्यक्तियों की जमीन भी मैदान में है, शेष जमीन सरकार की है. इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले वित्त कमेटी की बैठक में लिए गए.

वीडियो.

आकलैंड टनल के पास बनेगा कोविड अस्पताल

इसके अलावा वित्त कमेटी की बैठक में आकलैंड टनल के पास निगम की जमीन पर कोविड अस्पताल बनाने को भी मंजूरी प्रदान की गई है. यह कोविड अस्पताल फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर से तैयार किया जाएगा. यह अस्पताल अस्थाई होगा. जनहित में वित्त कमेटी ने इस निर्णय पर भी मुहर लगा दी है. कोविड अस्पताल को बनाने का खर्च प्रदेश सरकार वहन करेगी लेकिन इसकी जमीन नगर निगम की होगी.

एम्बुलेंस के लिए सड़क बनाने को दी मंजूरी

इसके अलावा ढली चौक से इंद्रनगर के लिए एंबुलेंस सड़क बनाने के निर्णय पर भी वित्त कमेटी ने मंजूरी प्रदान की है. नगर निगम शिमला इस सड़क का निर्माण अपने बजट से करेगा. पहले यह एम्बुलेंस सड़क स्मार्ट सिटी के तहत बनाई जानी थी. लेकिन स्मार्ट सिटी ने इस सड़क को कवर करने के लिए मना कर दिया था. इसके बाद लंबे समय से सड़क का काम लटका था, लेकिन अब निगम की वित्त कमेटी ने इसे मंजूरी प्रदान कर दी है.

नगर निगम की खाली जमीन पर पार्किंग बनाने का प्रस्ताव नामंजूर

प्रदेश विश्वविद्यालय के पास नगर निगम की खाली पड़ी जमीन पर विश्वविद्यालय द्वारा पार्किंग बनाने का प्रस्ताव बैठक में लाया गया था. निगम की वित्त कमेटी ने इसे मंजूरी नहीं दी है. मामला अगली वित्त कमेटी की बैठक में ले जाया जाएगा. इससे पहले निगम के एक्सईएन स्पॉट विजिट करेंगे और इसकी जमीन पर और क्या काम किए जा सकते हैं, इसकी संभावनाएं तलाशे जाएंगे.

'सेना के अधिकारियों से की जाएगी बातचीत'

निगम के मेयर सत्या कौंडल ने कहा कि नगर निगम की वित्त कमेटी की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय शहर के विकास कार्यों के लिए गए हैं. अनाडेल मैदान के पास सेना को लीज पर दी गई जमीन का बढ़ा हुआ किराया वसूलने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए सेना से बात की जाएगी.

ये भी पढ़ें- स्टेटहुड के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे PM मोदी, सीएम जयराम को दिया भरोसा

शिमलाः राजधानी शिमला के अनाडेल में सेना को लीज पर दी गई जमीन की नगर निगम अब बढ़ी हुई राशि वसूल करेगा. नगर निगम शिमला की वित्त संविदा समिति ने यह फैसला लिया है, जबकि सेना अभी 10 फीसदी बढ़ी हुई लीज राशि देने से इनकार कर रही है. वित्त कमेटी ने फैसला लिया कि मामले को लेकर सेना के साथ समन्वय स्थापित किया जाए.

नगर निगम की जमीन सेना संग्रहालय और पार्क तक

निगम ने शहर में अपनी संपत्ति की 10 फीसदी लीज मनी बढ़ाई है. निगम के कानून के मुताबिक तीन साल बाद 10 फीसदी लीज राशि बढ़ाई जाती है. बैठक में चर्चा हुई कि जब सभी की लीज राशि में बढ़ोतरी की गई है तो सेना को दी गई जमीन की भी लीज राशि बढ़ाई जानी चाहिए. 121 बीघा क्षेत्र में फैले अनाडेल मैदान में तीन हिस्सेदार हैं. नगर निगम की सवा पांच बीघा जमीन है. नगर निगम की भूमि सेना संग्रहालय और पार्क तक है. इसके अतिरिक्त दो व्यक्तियों की जमीन भी मैदान में है, शेष जमीन सरकार की है. इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले वित्त कमेटी की बैठक में लिए गए.

वीडियो.

आकलैंड टनल के पास बनेगा कोविड अस्पताल

इसके अलावा वित्त कमेटी की बैठक में आकलैंड टनल के पास निगम की जमीन पर कोविड अस्पताल बनाने को भी मंजूरी प्रदान की गई है. यह कोविड अस्पताल फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर से तैयार किया जाएगा. यह अस्पताल अस्थाई होगा. जनहित में वित्त कमेटी ने इस निर्णय पर भी मुहर लगा दी है. कोविड अस्पताल को बनाने का खर्च प्रदेश सरकार वहन करेगी लेकिन इसकी जमीन नगर निगम की होगी.

एम्बुलेंस के लिए सड़क बनाने को दी मंजूरी

इसके अलावा ढली चौक से इंद्रनगर के लिए एंबुलेंस सड़क बनाने के निर्णय पर भी वित्त कमेटी ने मंजूरी प्रदान की है. नगर निगम शिमला इस सड़क का निर्माण अपने बजट से करेगा. पहले यह एम्बुलेंस सड़क स्मार्ट सिटी के तहत बनाई जानी थी. लेकिन स्मार्ट सिटी ने इस सड़क को कवर करने के लिए मना कर दिया था. इसके बाद लंबे समय से सड़क का काम लटका था, लेकिन अब निगम की वित्त कमेटी ने इसे मंजूरी प्रदान कर दी है.

नगर निगम की खाली जमीन पर पार्किंग बनाने का प्रस्ताव नामंजूर

प्रदेश विश्वविद्यालय के पास नगर निगम की खाली पड़ी जमीन पर विश्वविद्यालय द्वारा पार्किंग बनाने का प्रस्ताव बैठक में लाया गया था. निगम की वित्त कमेटी ने इसे मंजूरी नहीं दी है. मामला अगली वित्त कमेटी की बैठक में ले जाया जाएगा. इससे पहले निगम के एक्सईएन स्पॉट विजिट करेंगे और इसकी जमीन पर और क्या काम किए जा सकते हैं, इसकी संभावनाएं तलाशे जाएंगे.

'सेना के अधिकारियों से की जाएगी बातचीत'

निगम के मेयर सत्या कौंडल ने कहा कि नगर निगम की वित्त कमेटी की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय शहर के विकास कार्यों के लिए गए हैं. अनाडेल मैदान के पास सेना को लीज पर दी गई जमीन का बढ़ा हुआ किराया वसूलने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए सेना से बात की जाएगी.

ये भी पढ़ें- स्टेटहुड के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे PM मोदी, सीएम जयराम को दिया भरोसा

Last Updated : Dec 18, 2020, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.