ETV Bharat / city

हिमाचल के हर घर में दस्तक देगी भाजपा, पार्टी में बदलाव नहीं- मिशन रिपीट ही लक्ष्य: सुरेश कश्यप - Bharatiya Janata Party

शिमला में ईटीवी भारत से खास बातचीत में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप (Exclusive Interview Suresh Kashyap) ने कहा कि बुधवार को भाजपा का स्थापना दिवस है और इस अवसर पर पार्टी प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम चलाएगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में मिली जीत ने कार्यकर्ताओं के आत्मविश्वास को बढ़ाया है.

Exclusive Interview Suresh Kashyap
सुरेश कश्यप चुनावों को लेकर
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 8:00 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 2:54 PM IST

शिमला: देश के 4 राज्यों में जीत के बाद हिमाचल में भाजपा का उत्साह भी चरम पर है. हिमाचल प्रदेश में भाजपा मिशन रिपीट का दावा कर रही है. चार राज्यों में मिली जीत ने भाजपा को मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत किया है. भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि मिशन रिपीट को सफल करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता राज्य के हर घर में दस्तक देंगे. शिमला में ईटीवी भारत से खास बातचीत में (Exclusive Interview Suresh Kashyap) भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि बुधवार को भाजपा का स्थापना दिवस है और इस अवसर पर पार्टी प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम चलाएगी.

यह कार्यक्रम 30 अप्रैल तक चलेंगे. इसी दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शिमला (JP Nadda Himachal tour) आएंगे. 4 राज्यों में जीत के बाद जेपी नड्डा का यह हिमाचल में पहला प्रवास होगा. प्रदेश के कार्यकर्ताओं के लिए यह गौरव की बात है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यहां बूथ स्तर पर भी बैठक करेंगे. इससे कार्यकर्ताओं का पार्टी के साथ भावनात्मक संबंध मजबूत होता है. सुरेश कश्यप ने माना कि हिमाचल में तीन विधानसभा एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी को उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिले थे. लेकिन भाजपा उपचुनाव की हार को बुलाकर अपनी कमियों को दूर करते हुए मिशन रिपीट को सफल बनाने में जुट गई है.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप से खास बातचीत.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में मिली जीत ने कार्यकर्ताओं के (Suresh Kashyap Regarding Himachal assembly elections) आत्मविश्वास को बढ़ाया है. जहां तक सत्ता विरोधी रुझान की बात है हिमाचल में समान विकास किया है. कोरोना के बावजूद विकास की रफ्तार को थमने नहीं दिया गया है. भाजपा सरकार ने समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई हैं. योजनाओं का नतीजा है कि लाभार्थी वर्ग सरकार का अभिनंदन कर रहा है. कर्मचारियों के मुद्दों को सुनकर उन्हें हल किया गया है. सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार के विकास कार्यों को लेकर संगठन के कार्यकर्ता सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक घर में दस्तक देंगे.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ना (Suresh Kashyap Regarding Himachal assembly elections) तो सरकार के स्तर पर और ना ही संगठन में किसी बदलाव की कोई जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह समय मिशन रिपीट के लिए जुट जाने का है. परोक्ष रूप से सुरेश कश्यप का मानना था कि संगठन का चेहरा वही रहेंगे और मिशन रिपीट सफल होने की सूरत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ही आने वाले समय में सरकार की कमान संभालेंगे.

यह जिक्र करना जरूरी है कि हाल ही में सरकार के प्रभावशाली मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने दावा किया था कि आने वाले समय में भी हिमाचल में जयराम ठाकुर ही मिशन रिपीट होने पर सरकार की बागडोर संभालेंगे. आम आदमी पार्टी को लेकर पूछे गए सवाल पर भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि तीसरे विकल्प की फिलहाल कोई गुंजाइश नहीं दिखती. हिमाचल में अब तक राजनीतिक मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रही है.

तीसरे विकल्प ने जब-जब भी जगह बनाने की कोशिश की वह (Himachal assembly elections 2022) प्रयोग नाकाम रहा. उन्होंने कहा कि भाजपा एकजुट है और पार्टी का कोई बड़ा नेता कहीं नहीं जाएगा. आम आदमी पार्टी को लोकतांत्रिक हक है कि वह हिमाचल में सक्रिय हो लेकिन मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रहेगा. सुरेश कश्यप ने दावा किया कि बूथ से लेकर मंडल और जिले से लेकर प्रदेश तक भाजपा एकजुट है और पार्टी का हर कार्यकर्ता मिशन रिपीट को सफल बनाने में योगदान दे रहा है.

ये भी पढ़ें : 9 अप्रैल को हिमाचल आ रहे जेपी नड्डा, ये रहेगा शेड्यूल

शिमला: देश के 4 राज्यों में जीत के बाद हिमाचल में भाजपा का उत्साह भी चरम पर है. हिमाचल प्रदेश में भाजपा मिशन रिपीट का दावा कर रही है. चार राज्यों में मिली जीत ने भाजपा को मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत किया है. भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि मिशन रिपीट को सफल करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता राज्य के हर घर में दस्तक देंगे. शिमला में ईटीवी भारत से खास बातचीत में (Exclusive Interview Suresh Kashyap) भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि बुधवार को भाजपा का स्थापना दिवस है और इस अवसर पर पार्टी प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम चलाएगी.

यह कार्यक्रम 30 अप्रैल तक चलेंगे. इसी दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शिमला (JP Nadda Himachal tour) आएंगे. 4 राज्यों में जीत के बाद जेपी नड्डा का यह हिमाचल में पहला प्रवास होगा. प्रदेश के कार्यकर्ताओं के लिए यह गौरव की बात है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यहां बूथ स्तर पर भी बैठक करेंगे. इससे कार्यकर्ताओं का पार्टी के साथ भावनात्मक संबंध मजबूत होता है. सुरेश कश्यप ने माना कि हिमाचल में तीन विधानसभा एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी को उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिले थे. लेकिन भाजपा उपचुनाव की हार को बुलाकर अपनी कमियों को दूर करते हुए मिशन रिपीट को सफल बनाने में जुट गई है.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप से खास बातचीत.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में मिली जीत ने कार्यकर्ताओं के (Suresh Kashyap Regarding Himachal assembly elections) आत्मविश्वास को बढ़ाया है. जहां तक सत्ता विरोधी रुझान की बात है हिमाचल में समान विकास किया है. कोरोना के बावजूद विकास की रफ्तार को थमने नहीं दिया गया है. भाजपा सरकार ने समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई हैं. योजनाओं का नतीजा है कि लाभार्थी वर्ग सरकार का अभिनंदन कर रहा है. कर्मचारियों के मुद्दों को सुनकर उन्हें हल किया गया है. सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार के विकास कार्यों को लेकर संगठन के कार्यकर्ता सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक घर में दस्तक देंगे.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ना (Suresh Kashyap Regarding Himachal assembly elections) तो सरकार के स्तर पर और ना ही संगठन में किसी बदलाव की कोई जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह समय मिशन रिपीट के लिए जुट जाने का है. परोक्ष रूप से सुरेश कश्यप का मानना था कि संगठन का चेहरा वही रहेंगे और मिशन रिपीट सफल होने की सूरत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ही आने वाले समय में सरकार की कमान संभालेंगे.

यह जिक्र करना जरूरी है कि हाल ही में सरकार के प्रभावशाली मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने दावा किया था कि आने वाले समय में भी हिमाचल में जयराम ठाकुर ही मिशन रिपीट होने पर सरकार की बागडोर संभालेंगे. आम आदमी पार्टी को लेकर पूछे गए सवाल पर भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि तीसरे विकल्प की फिलहाल कोई गुंजाइश नहीं दिखती. हिमाचल में अब तक राजनीतिक मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रही है.

तीसरे विकल्प ने जब-जब भी जगह बनाने की कोशिश की वह (Himachal assembly elections 2022) प्रयोग नाकाम रहा. उन्होंने कहा कि भाजपा एकजुट है और पार्टी का कोई बड़ा नेता कहीं नहीं जाएगा. आम आदमी पार्टी को लोकतांत्रिक हक है कि वह हिमाचल में सक्रिय हो लेकिन मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रहेगा. सुरेश कश्यप ने दावा किया कि बूथ से लेकर मंडल और जिले से लेकर प्रदेश तक भाजपा एकजुट है और पार्टी का हर कार्यकर्ता मिशन रिपीट को सफल बनाने में योगदान दे रहा है.

ये भी पढ़ें : 9 अप्रैल को हिमाचल आ रहे जेपी नड्डा, ये रहेगा शेड्यूल

Last Updated : Apr 6, 2022, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.