ETV Bharat / city

पीएम मोदी से मिलेंगे हिमाचल के सभी सांसद, राज्य के लंबित प्रोजेक्ट करवाएंगे क्लियर: सिकंदर कुमार - Rajya Sabha MP Sikander Kumar

शिक्षाविद से राजनेता बने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी डॉ. सिकंदर कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उनके पास हिमाचल के विकास को लेकर कई योजनाएं हैं. इस बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी उन्हें मार्गदर्शन दिया है और वे केंद्र के विभिन्न मंत्रालयों से जुड़े हिमाचल के विकास संबंधी प्रोजेक्ट तेजी से क्लियर करवाने का प्रयास करेंगे. राज्यसभा सांसद ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में अपनी टीम को सक्रिय किया है और एक साल के भीतर हिमाचल में परिणाम दिखने शुरू होंगे.

Rajya Sabha MP Sikander Kumar
राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार
author img

By

Published : May 21, 2022, 5:34 PM IST

शिमला: राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने कहा कि वे अन्य सांसदों को साथ लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और केंद्र में हिमाचल के लंबित प्रोजेक्ट धरातल पर उतारेंगे. शिक्षाविद से राजनेता बने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी डॉ. सिकंदर कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उनके पास हिमाचल के विकास को लेकर कई योजनाएं हैं.

इस बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी उन्हें मार्गदर्शन दिया है और वे केंद्र के विभिन्न मंत्रालयों से जुड़े हिमाचल के विकास संबंधी प्रोजेक्ट तेजी से क्लियर करवाने का प्रयास करेंगे. राज्यसभा सांसद ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में अपनी टीम को सक्रिय किया है और एक साल के भीतर हिमाचल में परिणाम दिखने शुरू होंगे. उन्होंने दावा किया कि राज्य के सभी सांसद मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष हिमाचल के मुद्दों की पैरवी करेंगे.

डॉ. सिकंदर ने कहा कि एक साल बाद पता चलेगा कि एक सांसद किस तरह से राज्य के विकास में अपनी भूमिका अदा करता है. अर्थशास्त्र के अध्यापन से जुड़े सिकंदर कुमार ने अपनी योग्यता से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के वीसी की कुर्सी तक का सफर तय किया है. एक दलित परिवार से संबंध रखने वाले प्रो. सिकंदर कुमार ने कहा कि हिमाचल और देश की अर्थव्यवस्था कोविड संकट के बावजूद बेहतर स्थिति में है. केंद्र सरकार ने वैश्विक संकट और कोरोना के दौर में भी गरीबों को राशन की कमी नहीं होने दी. समाज के सभी वर्गों को राहत दी गई है. हिमाचल में भी अन्य राज्यों के मुकाबले अर्थव्यवस्था बेहतर है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य पंजाब पर साढ़े पांच लाख करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज है, लेकिन हिमाचल में स्थिति इतनी खराब नहीं है.

वीडियो.

डॉ. सिकंदर कुमार ने कहा कि उनके पास हिमाचल में शिक्षा रोजगार और उद्योग के क्षेत्र में कई दूरगामी योजनाएं है और वे इन सब पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के साथ-साथ शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर वे कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं इस संदर्भ में दिल्ली में उनकी टीम विभिन्न मंत्रालयों से लगातार संपर्क में है.

सामाजिक न्याय और समाज में सभी को समान अवसर मिलने से जुड़े सवाल पर डॉ. सिकंदर ने कहा कि बदलाव धीरे-धीरे आते हैं. उन्होंने कहा कि वे आरंभ से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हैं और संघ का मूल मंत्र ही समरसता का है. भाजपा में पार्टी के भीतर संतुलन की राजनीति को लेकर डॉ. सिकंदर ने कहा कि यहां सभी मिलकर काम करते हैं और प्रदेश तथा हमीरपुर में पावर बैलेंस पॉलिटिक्स जैसी कोई बात नहीं है. उन्होंने दोहराया कि भाजपा समाज के सभी वर्गों के लिए काम करती है.

शिमला: राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने कहा कि वे अन्य सांसदों को साथ लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और केंद्र में हिमाचल के लंबित प्रोजेक्ट धरातल पर उतारेंगे. शिक्षाविद से राजनेता बने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी डॉ. सिकंदर कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उनके पास हिमाचल के विकास को लेकर कई योजनाएं हैं.

इस बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी उन्हें मार्गदर्शन दिया है और वे केंद्र के विभिन्न मंत्रालयों से जुड़े हिमाचल के विकास संबंधी प्रोजेक्ट तेजी से क्लियर करवाने का प्रयास करेंगे. राज्यसभा सांसद ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में अपनी टीम को सक्रिय किया है और एक साल के भीतर हिमाचल में परिणाम दिखने शुरू होंगे. उन्होंने दावा किया कि राज्य के सभी सांसद मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष हिमाचल के मुद्दों की पैरवी करेंगे.

डॉ. सिकंदर ने कहा कि एक साल बाद पता चलेगा कि एक सांसद किस तरह से राज्य के विकास में अपनी भूमिका अदा करता है. अर्थशास्त्र के अध्यापन से जुड़े सिकंदर कुमार ने अपनी योग्यता से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के वीसी की कुर्सी तक का सफर तय किया है. एक दलित परिवार से संबंध रखने वाले प्रो. सिकंदर कुमार ने कहा कि हिमाचल और देश की अर्थव्यवस्था कोविड संकट के बावजूद बेहतर स्थिति में है. केंद्र सरकार ने वैश्विक संकट और कोरोना के दौर में भी गरीबों को राशन की कमी नहीं होने दी. समाज के सभी वर्गों को राहत दी गई है. हिमाचल में भी अन्य राज्यों के मुकाबले अर्थव्यवस्था बेहतर है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य पंजाब पर साढ़े पांच लाख करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज है, लेकिन हिमाचल में स्थिति इतनी खराब नहीं है.

वीडियो.

डॉ. सिकंदर कुमार ने कहा कि उनके पास हिमाचल में शिक्षा रोजगार और उद्योग के क्षेत्र में कई दूरगामी योजनाएं है और वे इन सब पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के साथ-साथ शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर वे कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं इस संदर्भ में दिल्ली में उनकी टीम विभिन्न मंत्रालयों से लगातार संपर्क में है.

सामाजिक न्याय और समाज में सभी को समान अवसर मिलने से जुड़े सवाल पर डॉ. सिकंदर ने कहा कि बदलाव धीरे-धीरे आते हैं. उन्होंने कहा कि वे आरंभ से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हैं और संघ का मूल मंत्र ही समरसता का है. भाजपा में पार्टी के भीतर संतुलन की राजनीति को लेकर डॉ. सिकंदर ने कहा कि यहां सभी मिलकर काम करते हैं और प्रदेश तथा हमीरपुर में पावर बैलेंस पॉलिटिक्स जैसी कोई बात नहीं है. उन्होंने दोहराया कि भाजपा समाज के सभी वर्गों के लिए काम करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.