ETV Bharat / city

प्रतिभा को कमान मिलने पर बोले मारकंडा, हर बार नहीं मिलेगा वीरभद्र सिंह के नाम पर वोट   - विधानसभा चुनाव में वीरभद्र फैक्टर

ईटीवी भारत से बातचीत में मारकंडा ने कहा कि मंडी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान सियासी परिस्थितियां अलग थी. कांग्रेस हाईकमान भ्रम में है कि हिमाचल में बार-बार वीरभद्र सिंह के नाम का लाभ पार्टी को मिलेगा. प्रतिभा सिंह सांसद हैं और कांग्रेस आला कमान का खयाल है कि विधानसभा चुनाव में वीरभद्र फैक्टर काम करेगा.

Cabinet Minister Ramlal Markanda
कैबिनेट मंत्री रामलाल मारकंडा
author img

By

Published : May 7, 2022, 6:50 PM IST

शिमला: कैबिनेट मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि कांग्रेस को हर बार चुनाव में वीरभद्र सिंह के नाम पर सहानुभूति का लाभ नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि मंडी लोकसभा सीट पर उप चुनाव में जरूर प्रतिभा सिंह और कांग्रेस को वीरभद्र सिंह के नाम पर सिंपैथी वोट पड़ा था, लेकिन हर बार ऐसा नहीं होगा.

ईटीवी भारत से बातचीत में मारकंडा ने कहा कि मंडी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान सियासी परिस्थितियां अलग थी. कांग्रेस हाईकमान भ्रम में है कि हिमाचल में बार-बार वीरभद्र सिंह के नाम का लाभ पार्टी को मिलेगा. प्रतिभा सिंह सांसद हैं और कांग्रेस आला कमान का खयाल है कि विधानसभा चुनाव में वीरभद्र फैक्टर काम करेगा.

वीडियो.

इसी सोच के साथ प्रतिभा सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है, लेकिन इससे कांग्रेस की गुटबाजी नहीं थमेगी. डॉ. मारकंडा ने कहा कि एक अध्यक्ष के साथ चार अन्य नेता भी कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं. प्रतिभा सिंह के कार्यभार संभालने के दौरान कांग्रेस के नेता जिस तरह से एक दूसरे को कुर्सी मिलने और कुर्सी छीनने की बात कह रहे थे, वो वायरल वीडियो सभी ने देखा है. मारकंडा ने कहा कि कांग्रेस गुटबाजी में उलझी है और विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए आजमाए जा रहे सहानुभूति लहर के दावं का कांग्रेस को कोई लाभ नहीं मिलेगा.

दिल्ली की गर्मी से त्रस्त केजरीवाल ठंड की तलाश में: कैबिनेट मंत्री रामलाल मारकंडा (Technical Education Minister Ramlal Markanda) ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली से भी को हांकना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मंडी व कांगड़ा में केजरीवाल ने हिमाचल के किसी नेता को मंच से संबोधित नहीं करने दिया. मारकंडा ने तंज कसा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी हिमाचल में तीसरा विकल्प नहीं बन सकती और वे केवल दिल्ली की गर्मी से त्रस्त होकर शीतलता की तलाश में हिमाचल आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली पंजाब में सभी देख रहे हैं. अरविंद केजरीवाल दिल्ली से ही पंजाब की सरकार चला रहे हैं. मारकंडा ने कहा कि हिमाचल में केवल पंडित सुखराम ही कुछ हद तक तीसरा विकल्प दे पाए थे. उन्होंने कहा कि सुखराम बड़े कद के नेता रहे हैं और मुख्यमंत्री पद के एक समय सशक्त दावेदार थे, लेकिन आम आदमी पार्टी के पास हिमाचल में कोई बड़ा चेहरा नहीं है.

मंडी, कांगड़ा व लाहौल स्पीति में लगेंगे मैगा जॉब फेयर: रामलाल मारकंडा ने कहा कि हिमाचल सरकार युवाओं को स्वरोजगार की तरफ प्रेरित कर रही है. सरकार ने सोलन में मैगा रोजगार फेयर लगाया था और अब इसी तरह के मेले मंडी कांगड़ा व लाहौल स्पीति में लगेंगे. उन्होंने कहा कि देश की कुछ कंपनियों ने हिमाचल सरकार को एक ब्लू प्रिंट दिया है.

इस ब्लू प्रिंट में कम से कम 10 हजार बेहतरीन रोजगार के अवसर हैं. हिमाचल के पात्र युवाओं को इन कंपनियों ने रोजगार उपलब्ध करवाने का खाका तैयार किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से युवा लाभ उठा रहे हैं. मारकंडा ने कहा कि हिमाचल के वोटर समझदार हैं और जानते हैं कि उनके हित कहां सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार ही प्रदेश के हितों की रक्षा कर सकती है. केंद्र की उदार मदद से और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की दूरदर्शी सोच से हिमाचल में विकास हो रहा है.

शाहपुर के अवाला अन्य आईटीआई में भी शुरू होगा ड्रोन टेक्नोलॉजी का कोर्स: तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि ड्रोन पर आधारित कोर्स अभी केवल आईटीआई शाहपुर में शुरू किया गया है, लेकिन धीरे-धीरे यह प्रदेश के अन्य आईटीआई में भी शुरू किया जाएगा. इसके अलावा अगर प्राइवेट आईटीआई वाले भी यह कोर्स शुरू करने की सोच रहे हैं तो उन्हें भी जल्द ही अनुमति दी जाएगी.

मारकंडा ने कहा कि प्रदेश में ड्रोन टेक्नोलॉजी इंप्लीमेंट करने के लिए सभी विभागों की तरफ से प्रस्ताव आ रहे हैं कुछ विभागों के प्रस्ताव पहुंच चुके हैं. आईटी विभाग इसे इंप्लीमेंट करेगा. इसके बाद इन विभागों को ड्रोन उपलब्ध करवाए जाएंगे. वर्तमान में प्रदेश में जितने भी ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं वो सभी गैर कानूनी हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली और पंजाब में बाय डिफॉल्ट आई आम आदमी पार्टी, हिमाचल में नहीं है कोई असर: रामलाल मारकंडा

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

शिमला: कैबिनेट मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि कांग्रेस को हर बार चुनाव में वीरभद्र सिंह के नाम पर सहानुभूति का लाभ नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि मंडी लोकसभा सीट पर उप चुनाव में जरूर प्रतिभा सिंह और कांग्रेस को वीरभद्र सिंह के नाम पर सिंपैथी वोट पड़ा था, लेकिन हर बार ऐसा नहीं होगा.

ईटीवी भारत से बातचीत में मारकंडा ने कहा कि मंडी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान सियासी परिस्थितियां अलग थी. कांग्रेस हाईकमान भ्रम में है कि हिमाचल में बार-बार वीरभद्र सिंह के नाम का लाभ पार्टी को मिलेगा. प्रतिभा सिंह सांसद हैं और कांग्रेस आला कमान का खयाल है कि विधानसभा चुनाव में वीरभद्र फैक्टर काम करेगा.

वीडियो.

इसी सोच के साथ प्रतिभा सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है, लेकिन इससे कांग्रेस की गुटबाजी नहीं थमेगी. डॉ. मारकंडा ने कहा कि एक अध्यक्ष के साथ चार अन्य नेता भी कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं. प्रतिभा सिंह के कार्यभार संभालने के दौरान कांग्रेस के नेता जिस तरह से एक दूसरे को कुर्सी मिलने और कुर्सी छीनने की बात कह रहे थे, वो वायरल वीडियो सभी ने देखा है. मारकंडा ने कहा कि कांग्रेस गुटबाजी में उलझी है और विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए आजमाए जा रहे सहानुभूति लहर के दावं का कांग्रेस को कोई लाभ नहीं मिलेगा.

दिल्ली की गर्मी से त्रस्त केजरीवाल ठंड की तलाश में: कैबिनेट मंत्री रामलाल मारकंडा (Technical Education Minister Ramlal Markanda) ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली से भी को हांकना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मंडी व कांगड़ा में केजरीवाल ने हिमाचल के किसी नेता को मंच से संबोधित नहीं करने दिया. मारकंडा ने तंज कसा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी हिमाचल में तीसरा विकल्प नहीं बन सकती और वे केवल दिल्ली की गर्मी से त्रस्त होकर शीतलता की तलाश में हिमाचल आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली पंजाब में सभी देख रहे हैं. अरविंद केजरीवाल दिल्ली से ही पंजाब की सरकार चला रहे हैं. मारकंडा ने कहा कि हिमाचल में केवल पंडित सुखराम ही कुछ हद तक तीसरा विकल्प दे पाए थे. उन्होंने कहा कि सुखराम बड़े कद के नेता रहे हैं और मुख्यमंत्री पद के एक समय सशक्त दावेदार थे, लेकिन आम आदमी पार्टी के पास हिमाचल में कोई बड़ा चेहरा नहीं है.

मंडी, कांगड़ा व लाहौल स्पीति में लगेंगे मैगा जॉब फेयर: रामलाल मारकंडा ने कहा कि हिमाचल सरकार युवाओं को स्वरोजगार की तरफ प्रेरित कर रही है. सरकार ने सोलन में मैगा रोजगार फेयर लगाया था और अब इसी तरह के मेले मंडी कांगड़ा व लाहौल स्पीति में लगेंगे. उन्होंने कहा कि देश की कुछ कंपनियों ने हिमाचल सरकार को एक ब्लू प्रिंट दिया है.

इस ब्लू प्रिंट में कम से कम 10 हजार बेहतरीन रोजगार के अवसर हैं. हिमाचल के पात्र युवाओं को इन कंपनियों ने रोजगार उपलब्ध करवाने का खाका तैयार किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से युवा लाभ उठा रहे हैं. मारकंडा ने कहा कि हिमाचल के वोटर समझदार हैं और जानते हैं कि उनके हित कहां सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार ही प्रदेश के हितों की रक्षा कर सकती है. केंद्र की उदार मदद से और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की दूरदर्शी सोच से हिमाचल में विकास हो रहा है.

शाहपुर के अवाला अन्य आईटीआई में भी शुरू होगा ड्रोन टेक्नोलॉजी का कोर्स: तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि ड्रोन पर आधारित कोर्स अभी केवल आईटीआई शाहपुर में शुरू किया गया है, लेकिन धीरे-धीरे यह प्रदेश के अन्य आईटीआई में भी शुरू किया जाएगा. इसके अलावा अगर प्राइवेट आईटीआई वाले भी यह कोर्स शुरू करने की सोच रहे हैं तो उन्हें भी जल्द ही अनुमति दी जाएगी.

मारकंडा ने कहा कि प्रदेश में ड्रोन टेक्नोलॉजी इंप्लीमेंट करने के लिए सभी विभागों की तरफ से प्रस्ताव आ रहे हैं कुछ विभागों के प्रस्ताव पहुंच चुके हैं. आईटी विभाग इसे इंप्लीमेंट करेगा. इसके बाद इन विभागों को ड्रोन उपलब्ध करवाए जाएंगे. वर्तमान में प्रदेश में जितने भी ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं वो सभी गैर कानूनी हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली और पंजाब में बाय डिफॉल्ट आई आम आदमी पार्टी, हिमाचल में नहीं है कोई असर: रामलाल मारकंडा

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.