ETV Bharat / city

हिमाचल में नॉन बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, दो साल बाद स्कूलों में एग्जाम देने पहुंचे बच्चे - exam starts in himachal

हिमाचल में शीतकालीन स्कूलों (WINTER SCHOOLS OF HIMACHAL) में नॉन बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी (NON BOARD EXAMINATION IN HIMACHAL) हैं. स्कूलों में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. परीक्षाओं को सुचारु रूप से करवाने के लिए सभी जिला उपनिदेशकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थी यह परीक्षाएं देंगे.

EXAMINATION OF NON BOARD CLASSES
फोटो.
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 2:56 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 4:24 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार से नॉन बोर्ड यानी छठी और सातवीं कक्षा की परीक्षा शुरू (EXAMINATION OF NON BOARD CLASSES) हो गई है. यह परीक्षा दो साल के बाद आयोजित की गई है. बीते साल कोरोना संकट होने के कारण ये परीक्षा नहीं हो पाई थी. इस साल कोरोना के मामले कम होने चलते स्कूल भी खुल गए और परीक्षाएं भी शुरू हो गई हैं, स्कूल प्रबंधन तमाम एहतियात बरतते हुए जरूरी इंतजाम कर रहा है, जिससे बच्चों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

संजौली स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. मोनिका रानी ने बताया कि आज से छठी और सातवीं की परीक्षा भी शुरू हो गई हैं. ऐसे में कोरोना नियमों की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रॉपर मास्क लगवाए जा रहे हैं और सेनेटाइजर किया जा रहा है. सामाजिक दूरी भी बनाई रखी जा रही है, जिससे बच्चों में संक्रमण ना फैले इसके लिए व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि छठी और सातवीं में 50-50 बच्चे हैं जो परीक्षा देने आए हैं और उन्हें कोरोना नियमों की भी जानकारी दी गई है. बच्चों में बड़ा उत्साह है कि वह अपने स्कूल में परीक्षा दे रहे हैं.

वीडियो.

गौरतलब है कि जिन जिलों में शीतकालीन स्कूल चल रहे हैं वहां पहली-दूसरी, चौथी और छठी-सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों की स्कूलों में परीक्षा (WINTER SCHOOLS OF HIMACHAL) हुई. इन कक्षाओं में विद्यार्थी फेल नहीं होंगे. असेसमेंट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर वार्षिक ग्रेडिंग तैयार की जाएगी. सभी केंद्रों में सुबह सवा दस बजे से परीक्षा शुरू हुई. विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त दिए गए.

परीक्षाओं को सुचारु रूप से करवाने के लिए सभी जिला उपनिदेशकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थी यह परीक्षाएं देंगे. परीक्षा परिणाम ई संवाद एप पर अपलोड किया जाएगा. 31 दिसंबर को इन स्कूलों में परिणाम घोषित होंगे. फरवरी 2022 से शीतकालीन स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा. प्रदेश के सभी सरकारी और स्कूल शिक्षा बोर्ड संबद्ध निजी स्कूलों में इन परीक्षाओं को लिया जाएगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने डेटशीट (datesheet of non board exam) भी जारी कर दी है.

दिनांक कक्षा पहली कक्षा दूसरी कक्षा चौथी
17 दिसंबर अंग्रेजी हिंदीअंग्रेजी
18 दिसंबर गणित अंग्रेजीहिंदी
20 दिसंबर हिंदी गणितपर्यावरण
21 दिसंबर --- ---गणित
दिनांकछठी कक्षासातवीं कक्षा
17 दिसंबरसोशल साइंससाइंस
18 दिसंबरअंग्रेजीसोशल साइंस
20 दिसंबरड्रॉइंगअंग्रेजी
21 दिसंबरसंस्कृतड्रॉइंग
22 दिसंबरसाइंस हिंदी
23 दिसंबरयोग/संस्कृतसंस्कृत
24 दिसंबरहिंदीयोग/संस्कृत
27 दिसंबरगणितगणित

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, शीतलहर की चपेट में प्रदेश के कई हिस्से

शिमला: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार से नॉन बोर्ड यानी छठी और सातवीं कक्षा की परीक्षा शुरू (EXAMINATION OF NON BOARD CLASSES) हो गई है. यह परीक्षा दो साल के बाद आयोजित की गई है. बीते साल कोरोना संकट होने के कारण ये परीक्षा नहीं हो पाई थी. इस साल कोरोना के मामले कम होने चलते स्कूल भी खुल गए और परीक्षाएं भी शुरू हो गई हैं, स्कूल प्रबंधन तमाम एहतियात बरतते हुए जरूरी इंतजाम कर रहा है, जिससे बच्चों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

संजौली स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. मोनिका रानी ने बताया कि आज से छठी और सातवीं की परीक्षा भी शुरू हो गई हैं. ऐसे में कोरोना नियमों की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रॉपर मास्क लगवाए जा रहे हैं और सेनेटाइजर किया जा रहा है. सामाजिक दूरी भी बनाई रखी जा रही है, जिससे बच्चों में संक्रमण ना फैले इसके लिए व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि छठी और सातवीं में 50-50 बच्चे हैं जो परीक्षा देने आए हैं और उन्हें कोरोना नियमों की भी जानकारी दी गई है. बच्चों में बड़ा उत्साह है कि वह अपने स्कूल में परीक्षा दे रहे हैं.

वीडियो.

गौरतलब है कि जिन जिलों में शीतकालीन स्कूल चल रहे हैं वहां पहली-दूसरी, चौथी और छठी-सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों की स्कूलों में परीक्षा (WINTER SCHOOLS OF HIMACHAL) हुई. इन कक्षाओं में विद्यार्थी फेल नहीं होंगे. असेसमेंट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर वार्षिक ग्रेडिंग तैयार की जाएगी. सभी केंद्रों में सुबह सवा दस बजे से परीक्षा शुरू हुई. विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त दिए गए.

परीक्षाओं को सुचारु रूप से करवाने के लिए सभी जिला उपनिदेशकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थी यह परीक्षाएं देंगे. परीक्षा परिणाम ई संवाद एप पर अपलोड किया जाएगा. 31 दिसंबर को इन स्कूलों में परिणाम घोषित होंगे. फरवरी 2022 से शीतकालीन स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा. प्रदेश के सभी सरकारी और स्कूल शिक्षा बोर्ड संबद्ध निजी स्कूलों में इन परीक्षाओं को लिया जाएगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने डेटशीट (datesheet of non board exam) भी जारी कर दी है.

दिनांक कक्षा पहली कक्षा दूसरी कक्षा चौथी
17 दिसंबर अंग्रेजी हिंदीअंग्रेजी
18 दिसंबर गणित अंग्रेजीहिंदी
20 दिसंबर हिंदी गणितपर्यावरण
21 दिसंबर --- ---गणित
दिनांकछठी कक्षासातवीं कक्षा
17 दिसंबरसोशल साइंससाइंस
18 दिसंबरअंग्रेजीसोशल साइंस
20 दिसंबरड्रॉइंगअंग्रेजी
21 दिसंबरसंस्कृतड्रॉइंग
22 दिसंबरसाइंस हिंदी
23 दिसंबरयोग/संस्कृतसंस्कृत
24 दिसंबरहिंदीयोग/संस्कृत
27 दिसंबरगणितगणित

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, शीतलहर की चपेट में प्रदेश के कई हिस्से

Last Updated : Dec 17, 2021, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.