शिमला: हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयंती समारोह पर शिमला में खूब धूम रही. स्वर्ण जयंती समारोह शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर मनाया गया. इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, सीएम जयराम ठाकुर, नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित प्रदेश सरकार के मंत्री व अन्य नेता समारोह में शामिल हुए.
लोक कलाकारों ने नृत्य व संगीत की प्रस्तुतियां दीं
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने इस अवसर पर हिमाचल की सांस्कृति विविधता और विकास की गाथा को सराहनीय बताया. इस दौरान प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाया गया. लोक कलाकारों ने नृत्य व संगीत की प्रस्तुतियां दीं. इस दौरान रिज मैदान पर कई विभागों ने अपनी प्रदशर्नियां लगाई थीं.
हिमाचल के पचास साल के सफर की यादों को साझा किया
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल के पचास साल के सफर की यादों को साझा किया. सभी वक्ताओं ने हिमाचल के पचास साल की उपलब्धियां सराहीं. हिमाचल ने शिक्षा व स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में देश के अन्य राज्यों के मुकाबले शानदार विकास किया है.
सरकार के कार्यकाल की योजनाओं की सफलता को साझा किया
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी सरकार के कार्यकाल की योजनाओं की सफलता को साझा किया. इस दौरान सभी वक्ताओं ने हिमाचल निर्माता और प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ. वाईएस परमार सहित अब तक के सीएम वीरभद्र सिंह, शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल के समय हुए कार्यों को याद किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि स्वर्ण जयंती समारोह के तहत साल भर 51 तरह के कार्यक्रम होंगे.
हिमाचल की सादगी ही इस प्रदेश की ताकत
जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल की सादगी ही इस प्रदेश की ताकत है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम जयराम ठाकुर की सरकार में हुए विकास कार्यों को सराहा. अनुराग ठाकुर ने भी प्रदेश सरकार के कार्यकाल को शानदार बताया. उन्होंने हिमाचल सरकार से आगामी पच्चीस साल की यात्रा का खाका खींचने का आग्रह किया.
समारोह में सीमित संख्या में लोग शामिल हुए
इस अवसर पर हिमाचल के पचास साल के सफर पर एक कॉफी टेबुल बुक भी जारी की गई. जनसंपर्क विभाग ने हिमाचल के पचास साल के सफर पर विकास यात्रा का एक वृत चित्र भी दिखाया. कोविड संकट के कारण समारोह में सीमित संख्या में लोग शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: जब 11 साल के जेपी नड्डा ने अपने मामा से पूछा था...स्टेटहुड डे क्या होता है?