रामपुर: आनी स्थित कल्याण भवन (Aani Kalyan Bhavan) के पीछे की दीवार इन दिनों भारी बारिश के चलते हादसों को न्योता दे रही है. भवन के पीछे लगी सुरक्षा दीवार के ऊपर पहाड़ी से लगातार पत्थर व मलबा गिर रहा, जिससे भवन में चल रहे तहसील कल्याण विभाग व आईसीडीएस के कार्यालय के शीशे टूट रहे और भवन की दीवार को भी क्षति पहुंच रही है. लगातर पत्थर और मलबा गिरने से कर्मचारियों को काम करने में परेशानियों के साथ -साथ कोई बड़ा हादसा नहीं हो जाए इसका अंदेशा बना हुआ है.
कुर्सी -टेबल की दिशा बदलनी पड़ी: तहसील कल्याण अधिकारी सतीश शर्मा ने बताया कि कार्यालय के पीछे से लगातार पत्थर और मलबा गिरने से उन्हें कुर्सी -टेबल की दिशा बदलनी पड़ी. कर्मचारियों का काम करना मुश्किल हो गया है , क्योंकि लगातार बारिश के कारण पत्थर और मलबा गिर रहा है. उन्होंने बताया कमोबेश ऐसी स्थिती आईसीडीएस कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की भी हैं.
लोक निर्माण विभाग को जानकारी दी: उन्होंने बताया लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है. विभाग का पैसा भी उनके पास जमा है, लेकिन दीवार का काम नहीं किया गया. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से काम को जल्द पूरा करने की अपील की है.वहीं, निर्माण विभाग उपमंडल आनी के सहायक अभियंता ज्ञान भारती ने बताया कि कल्याण भवन के पास रिटेनिंग वॉल लगाने के लिए जो पैसा विभाग के पास जमा है.उसके अनुरूप प्राकलन तैयार कर अधिशासी अभियंता को भेज दिया गया.जल्द टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं, कल्याण भवन के पीछे पत्थर व मलबा गिरने वाली जगह का निरीक्षण कर आवश्यक कदम तत्काल उठाया जाएगा.
बारिश ने मचाई तबाही! बिलासपुर की नौणी पंचायत में घरों में घुसा मलबा, देखें वीडियो