ETV Bharat / city

विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ ने की लाइनमैन पर हुए हमले की निंदा, कार्रवाई की रखी मांग - मनाली न्यूज

मनाली में लाइन मैन मनोहर लाल पर हुए जानलेवा हमले की हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दूनी चंद ठाकुर व महामंत्री नेक राम ठाकुर ने कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने बोर्ड प्रबंधन व प्रदेश सरकार से भी मांग की है कि डिफॉल्टर उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई काटने के लिए एक कारगर नीति बनाई जाये.

Electricity Board Technical Employees Union has demanded action in attack on line main in Manali
विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 1:45 PM IST

शिमलाः मनाली में लाइन मैन मनोहर लाल पर हुए जानलेवा हमले की हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दूनी चंद ठाकुर व महामंत्री नेक राम ठाकुर ने कड़े शब्दों में निंदा की है.

इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन से यह मांग की है कि वह दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें. उन्होंने उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मांग पूरी न होने पर संघ पूरे प्रदेश में इसके लिए एक बड़ा आंदोलन करेगा, जिसकी रणनीति 5 फरवरी 2021 को मंडी की पदाधिकारी बैठक में तय की जाएगी.

पुलिस प्रोटेक्शन की मांग

इस दौरान उन्होंने बोर्ड प्रबंधन व प्रदेश सरकार से भी मांग की है कि डिफॉल्टर उपभोक्ताओं की सप्लाई काटने के लिए एक कारगर नीति बनाई जाये. इसके अलावा तकनीकी कर्मचारियों को पुलिस प्रोटेक्शन भी दी जाए. डिफॉल्टर से रिकवरी करने के लिये उच्च अधिकारियों की जिम्मेवारी भी निश्चित की जाएं.

अधिकारियों उदासीन रवैया

दूनी चंद ठाकुर ने कहा कि फील्ड में तकनीकी कर्मचारी किसी भी काम को करता है, वह बोर्ड के उच्च अधिकारियों के ही आदेशों की अनुपालना करता है. ऐसे में बोर्ड के पूरे अधिकारी वर्ग का भी यह दायित्व है कि ऐसे समय पर वह भी पूरी तत्परता से तकनीकी कर्मचरियों के साथ खड़े हो, लेकिन अधिकारियों का ऐसे समय उदासीन रवैया रहता है.

बोर्ड प्रबंधन दिखाए संवेदनशीलता

उन्होंने कहा कि इस मामले में यहां तक कि FIR दर्ज करवाने के लिये भी पीड़ित को ही कहा जाता हैं, जोकि बहुत ही दुःखद है. तकनीकी कर्मचारी अपनी जान में खेल कर पूरी विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखने के साथ-साथ डिफाल्टर राशी की रिकवरी के लिए उपभोक्ताओं से भी उलझता है. ऐसे में बोर्ड प्रबंधन को भी ऐसे विषयों को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- धर्मशाला: CM जयराम ने किसान आंदोलन और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बयान पर दी प्रतिक्रिया

शिमलाः मनाली में लाइन मैन मनोहर लाल पर हुए जानलेवा हमले की हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दूनी चंद ठाकुर व महामंत्री नेक राम ठाकुर ने कड़े शब्दों में निंदा की है.

इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन से यह मांग की है कि वह दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें. उन्होंने उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मांग पूरी न होने पर संघ पूरे प्रदेश में इसके लिए एक बड़ा आंदोलन करेगा, जिसकी रणनीति 5 फरवरी 2021 को मंडी की पदाधिकारी बैठक में तय की जाएगी.

पुलिस प्रोटेक्शन की मांग

इस दौरान उन्होंने बोर्ड प्रबंधन व प्रदेश सरकार से भी मांग की है कि डिफॉल्टर उपभोक्ताओं की सप्लाई काटने के लिए एक कारगर नीति बनाई जाये. इसके अलावा तकनीकी कर्मचारियों को पुलिस प्रोटेक्शन भी दी जाए. डिफॉल्टर से रिकवरी करने के लिये उच्च अधिकारियों की जिम्मेवारी भी निश्चित की जाएं.

अधिकारियों उदासीन रवैया

दूनी चंद ठाकुर ने कहा कि फील्ड में तकनीकी कर्मचारी किसी भी काम को करता है, वह बोर्ड के उच्च अधिकारियों के ही आदेशों की अनुपालना करता है. ऐसे में बोर्ड के पूरे अधिकारी वर्ग का भी यह दायित्व है कि ऐसे समय पर वह भी पूरी तत्परता से तकनीकी कर्मचरियों के साथ खड़े हो, लेकिन अधिकारियों का ऐसे समय उदासीन रवैया रहता है.

बोर्ड प्रबंधन दिखाए संवेदनशीलता

उन्होंने कहा कि इस मामले में यहां तक कि FIR दर्ज करवाने के लिये भी पीड़ित को ही कहा जाता हैं, जोकि बहुत ही दुःखद है. तकनीकी कर्मचारी अपनी जान में खेल कर पूरी विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखने के साथ-साथ डिफाल्टर राशी की रिकवरी के लिए उपभोक्ताओं से भी उलझता है. ऐसे में बोर्ड प्रबंधन को भी ऐसे विषयों को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- धर्मशाला: CM जयराम ने किसान आंदोलन और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बयान पर दी प्रतिक्रिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.