किन्नौर: जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में शुक्रवार को क्रिकेट एसोसिएशन किन्नौर के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ था जिसमें पूर्व विधायक किन्नौर तेजवंत सिंह नेगी को एसोसिएशन के सदस्यों ने दोबारा अध्यक्ष पद के लिए चुना है. लेकिन जिले के दर्जनों क्रिकेट कल्बों ने (election of Kinnaur Cricket Association) इस चुनाव का बीते कल जमकर विरोध किया था. वहीं, अब यह विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है.
शनिवार को जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आये क्रिकेट कल्बों ने शुक्रवार को हुए क्रिकेट एसोसिएशन किन्नौर के चुनाव में गड़बड़ी का अंदेशा जताते हुए डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक से मुलाकात की और इस चुनाव को दोबारा करवाने की मांग उठाई है. जिला खेल क्लबों के लीगल एडवाइजर एडवोकेट सूर्या कान्त ने जानकारी देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार किसी भी क्रिकेट खेल एसोसिएशन का हर तीन वर्षों में चुनाव होना चाहिए. लेकिन किन्नौर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पिछले 20 वर्षों बाद यह चुनाव करवाया गया है. वह भी नियम के अनुसार नहीं हुआ, है जो सरासर गलत है.
वहीं, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोच अमित नेगी ने कहा कि आज जिला क्रिकेट एसोसिएशन (election of Kinnaur Cricket Association) की हालत खस्ता है और जिले से क्रिकेट खेल में युवाओं को प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. जबकि जिले में बेहतर खिलाड़ी हैं लेकिन एसोसिएशन की असक्रियता के चलते जिले में क्रिकेट खेल को प्रोत्साहन नहीं मिल रहा है. आज एचपीसीए लगातार क्रिकेट खेल को लेकर गंभीर है वहीं, जिला क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट खेल को लेकर लापरवाह है जिसका खामियाजा क्रिकेट खिलाड़ियों को भुगतना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: Kinnaur Cricket Association की चुनाव प्रक्रिया में हंगामा, गुपचुप तरीके से Election करवाने के लगाए आरोप