शिमला: गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल को विदाई देने के लिए विधानसभा के सभागार में दोपहर करीब चार बजे विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा. राजीव बिंदल का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनना तय है, इसलिए आज वो अपने विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देंगे.
राजीव बिंदल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने की सूचना मिलते ही शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने उनको बधाई दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया 17 जनवरी को शुरू होगी, लेकिन मीडिया के माध्यम से पता चला है कि आगामी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल होंगे.
ये भी पढ़ें: मंडी से नहीं बनेगा कोई मंत्री, सीएम जयराम ने दिये ये संकेत
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया 17 जनवरी को शुरू होगी, जिसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक शिमला आ रहे हैं. 17 जनवरी को नॉमिनेशन भर जाएगा उसके बाद 18 जनवरी को पता चल जाएगा कि बीजेपी का अगला नया प्रदेश अध्यक्ष कौन है. उन्होंने कहा कि जितना हो सकेगा संगठन में सहयोग करेंगे.