ETV Bharat / city

गोविंद सिंह ठाकुर ने राज्यपाल से की मुलाकात, नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए मांगा मार्गदर्शन

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की प्रति सौंपी. इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 को लागू करने के लिए आपका मार्गदर्शन अपेक्षित रहेगा.

Education Minister Govind Singh Thakur meet Governor Bandaru Dattatreya
राज्यपाल से शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर की मुलाकात
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 3:00 PM IST

शिमलाः सूबे के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की प्रति सौंपी. भारत को ज्ञान आधारित विश्व शक्ति बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण बढ़त के रूप में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की प्रति राज्यपाल को सौंपते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने अपार हर्ष की अनुभूति व्यक्त की है.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 को लागू करने के लिए आपका मार्गदर्शन अपेक्षित रहेगा. उन्होंने कहा कि आप समय-समय पर शिक्षा विभाग का उचित मार्गदर्शन करते रहें, जिससे शिक्षा नीति में निहित भावनाओं एवं आदर्शों को प्रदेश में लागू करने में सफल हो.

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से गत मंत्रिमंडल की बैठक में शिक्षा नीति-2020 को प्रदेश में लागू करने का फैसला लिया है. साथ ही इसे प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए एक विशेष कार्यदल के गठन को भी स्वीकृति दी गई है.

इसके अलावा विभाग ने शिक्षाविदों, विद्वानों और आम नागरिकों से भी इसके क्रियान्वयन के बारे में सुझाव लिए जा रहे हैं. मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शिक्षा विभाग की ओर से राज्यपाल को आश्वस्त करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग आपके मार्गदर्शन में इस नीति को प्रदेश में अक्षरक्ष: लागू करेंगे.

ये भी पढ़ेंः कोरोना का बड़ा हाॅटस्पाॅट बना सिरमौर, 24 घंटे में 58 मामले, कुल आंकड़ा 700 के पार

शिमलाः सूबे के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की प्रति सौंपी. भारत को ज्ञान आधारित विश्व शक्ति बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण बढ़त के रूप में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की प्रति राज्यपाल को सौंपते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने अपार हर्ष की अनुभूति व्यक्त की है.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 को लागू करने के लिए आपका मार्गदर्शन अपेक्षित रहेगा. उन्होंने कहा कि आप समय-समय पर शिक्षा विभाग का उचित मार्गदर्शन करते रहें, जिससे शिक्षा नीति में निहित भावनाओं एवं आदर्शों को प्रदेश में लागू करने में सफल हो.

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से गत मंत्रिमंडल की बैठक में शिक्षा नीति-2020 को प्रदेश में लागू करने का फैसला लिया है. साथ ही इसे प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए एक विशेष कार्यदल के गठन को भी स्वीकृति दी गई है.

इसके अलावा विभाग ने शिक्षाविदों, विद्वानों और आम नागरिकों से भी इसके क्रियान्वयन के बारे में सुझाव लिए जा रहे हैं. मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शिक्षा विभाग की ओर से राज्यपाल को आश्वस्त करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग आपके मार्गदर्शन में इस नीति को प्रदेश में अक्षरक्ष: लागू करेंगे.

ये भी पढ़ेंः कोरोना का बड़ा हाॅटस्पाॅट बना सिरमौर, 24 घंटे में 58 मामले, कुल आंकड़ा 700 के पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.