शिमला: अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में किन्नौर का स्वादिष्ट चिलगोजा ड्राई फ्रूट 18 सौ रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि बादाम और खुमानी के दाम भी 5 सौ रुपये प्रति किलो हैं.
व्यापारियों ने बताया कि इस बार कम पैदावार होने के चलते चिलगोजे के दामों में बढ़ोतरी हुई है. दूसरे ड्राई फ्रूट के दामों में भी पिछले साल की अपेक्षा इस बार 200 से 300 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
बता दें कि चिलगोजे की फसल भारत के चंबा और अफगानिस्तान में सबसे ज्यादा होती है. चिलगोजा समुद्र तल से 2 हजार फीट की ऊंचाई पर पाया जाता है. साथ ही चिलगोजे का आयुर्वेदिक दवाओं में प्रयोग किया जाता है. चिलगोजे को एक स्वादिष्ट आहार भी माना जाता है. इस साल चिलगोजा 1700 से 1800 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. हालांकि बीते साल इसके दाम 1500 रुपये प्रति किलो थे.