शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा चालक (अनुबंध) के पदों की भर्ती के लिए शिमला मंडल के अधीन आवेदित उम्मीदवारों का प्रारम्भिक ड्राइविंग टेस्ट मंडलीय कर्मशाला तारादेवी में 17 फरवरी, 2022 से 22 मार्च, 2022 तक लिए जाएंगे. एचआरटीसी के डीएम पवन शर्मा ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने शिमला मंडल के अधीन क्षेत्रीय कार्यालयों में अपने आवेदन जमा (Driving test of candidates under HRTC) करवाए हैं व पात्रता रखते हों उन उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से कॉल लेटर भेज दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को रोल नम्बर 40001 से 40100 तक, 18 फरवरी को रोल नम्बर 40101 से 40200 तक, 19 फरवरी को रोल नम्बर 40201 से 40300 तक, 21 फरवरी को रोल नम्बर 40301 से (driving test in Shimla) 40400 तक, 22 फरवरी को रोल नम्बर 40401 से 40500 तक, 23 फरवरी को रोल नम्बर 40501 से 40600 तक.
24 फरवरी को रोल नम्बर 40601 से 40700 तक, 25 फरवरी को रोल नम्बर 40701 से 40800 तक, 26 फरवरी को रोल नम्बर 40801 से 40900 तक, 28 फरवरी को रोल नम्बर 40901 से 41000 तक, 02 मार्च को रोल नम्बर 41001 से 41100 तक, 3 मार्च को रोल नम्बर 41101 से 41200 तक, 4 मार्च को रोल नम्बर 41201 से 41300 तक.
ये भी पढ़ें- हिमाचल कैबिनेट की बैठक में ठेकेदारों को राहत देने का ऐलान, सरकार के फैसले का कुल्लू में विरोध
5 मार्च को रोल नम्बर 41301 से 41400 तक, 7 मार्च को रोल नम्बर 41401 से 41500 तक, 8 मार्च को रोल नम्बर 41501 से 41600 तक, 9 मार्च को रोल नम्बर 41601 से 41700 तक, 10 मार्च को रोल नम्बर 41701 से 41800 तक, 11 मार्च को रोल नम्बर 41801 से 41900 तक, 14 मार्च को रोल नम्बर 41901 से 42000 तक.
15 मार्च को रोल नम्बर 42001 से 42100 तक, 16 मार्च को रोल नम्बर 42101 से 42200 तक, 17 मार्च को रोल नम्बर 42201 से 42300 तक, 19 मार्च को रोल नम्बर 42301 से 42400 तक, 21 मार्च को रोल नम्बर 42401 से 42500 तक और 22 मार्च को रोल नम्बर 42501 से 42545 तक का प्रारम्भिक ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक ड्राइविंग टेस्ट केवल संबंधित उम्मीदवार की तय/निर्धारित तारीख पर ही लिए जाएंगे. उसके उपरांत किसी भी उम्मीदवार का कोई भी ड्राइविंग टेस्ट नहीं लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पात्र उम्मीदवार अपना कॉल लेटर प्राप्त न होने की स्थिति में दूरभाष 0177-2812328 पर प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक सम्पर्क कर सकता है.
ये भी पढ़ें- अरुणाचल हिमस्खलन हादसा: वीरगति को प्राप्त हुए वीरभूमि हिमाचल के दो जवान