रामपुर: शिमला जिले के रामपुर बुशहर में आयोजित जिला स्तरीय फाग मेला (District level Phag fair) मंगलवार को संपन्न हो गया है. मेले में शामिल हुए 20 देवी-देवता लोगों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देकर वापस अपने घर लौट गए हैं. चार दिवसीय इस मेले की वजह से पूरा रामपुर देवी-देवताओं के आगमन की वजह से भक्तिमय बना रहा. मेले में शामिल हुए लोग अपने-अपने इष्ट देवताओं के सामने नतमस्तक हुए.
सुबह से ही रामपुर की सड़कों पर देवी-देवताओं का नाच गान सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. मेले के अंतिम दिन राजदरबार में भारी जनसमूह उमड़ा. मेले में कुल्लू जिले के देवी-देवताओं के देवलु अपनी पारंपरिक वेश-भूषा में ढोल नगाड़ों की थाप पर खूब झूमे. वहीं, शिमला के देवलु भी जमकर नाचे. पूरे दिन राज दरबार में नाटियों का दौर चलता रहा.
नगर परिषद अध्यक्षा प्रीति कश्यप, कार्यकारी अधिकार सूरत सिंह नेगी व अन्य पार्षदों ने फाग मेले में शामिल हुए सभी देवी देवताओं को नजराना देकर उन्हें विदा किया. वहीं, देवी देवता भी रामपुरवासियों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देकर अपने अपने स्थान पर लौट गए. वहीं, फाग मेले में नृत्य में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को भी नगर परिषद की ओर से सम्मानित किया गया. जिनमें प्रथम देवी साहिब दमासनी को 5100, द्वितीय देवता साहिब झाखरू नाग धारा सरगा को 3100 और तीसरे स्थान में बाड़ी माता को 2100 रुपये भेंट किए गए.
नगर परिषद ने देवी देवताओं को दिया नजराना- देवता साहिब रचोली 17600, बसारू 32200, गसो 28300, खड़ाहण 20900, देवी साहिबा खमाड़ी 21600, देवता साहिब छतर खंड ब्रंदली 21900, लक्ष्मी नारायण दरकाली 16500, देवता साहिब बेलु 19000, बोंडा सराहन 12600 शिंगला देवता 12600, देवता चाटी 8300, देवी साहिबा बाड़ी 26200, देवता धारा सरगा 27500, छोटू कीम 2800, डंसा 19300, शनेरी 14600, लालसा 14800, देवता साहिब छिज्जा कालेश्वर देवठी 15800, देवी माता गांवबील 11000, दुर्गा माता गावबील 4500 नजराना भेंट किया गया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहा गिद्धों का कुनबा, इसलिए कम हो रही थी संख्या