ETV Bharat / city

किन्नौर में बर्फबारी को लेकर जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, लोगों से की ये अपील - किन्नौर बर्फबारी न्यूज

किन्नौर में मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है और सैलानियों सहित स्थानीय लोगों को एतिहात भरतने की सलाह दी है. साथ ही डीसी गोपालचन्द स्थानीय लोगों से अपील की है कि वो पर्यटकों को पहाड़ों की ओर ट्रेकिंग करने के लिए प्रेरित न करें.

District administration issued advisory after snowfall in Kinna
बर्फबारी
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 10:08 AM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद डीसी किन्नौर गोपाल चन्द ने शनिवार को मौसम का मिजाज देखते हुए एडवाइजरी जारी की है. साथ ही बर्फबारी के दौरान बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों और स्थानीय लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है.

जिला में लगातार बर्फबारी के चलते पूरा क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है और क्षेत्र की सभी सड़कों पर बर्फ जम गई है. जिससे राहगीरों सहित वाहनों के स्किड होने का खतरा बढ़ गया है.

वीडियो

डीसी गोपाल चन्द ने कहा कि बर्फबारी के दौरान पर्यटक और अन्य लोग किन्नौर का रुख कर रहे हैं, लेकिन नदी-नालों में इन दिनों ग्लेशियर गिरने का खतरा बना हुआ है. साथ ही पहाड़ों से ग्लेशियर और भूस्खलन भी हो रहे हैं, ऐसे में यहां घूमना खतरे से खाली नहीं है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में फिर शुरू हुई बर्फबारी, लोगों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

डीसी ने कहा कि स्थानीय लोग पर्यटकों को पहाड़ों की ओर ट्रेकिंग व अन्य साहसिक खेलों के लिए प्रेरित न करें, क्योंकि पहाड़ों पर अब बर्फ की धूल उड़ने से ग्लेशियर आने की संभावना है. जिससे पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को भी जानमाल का नुकसान हो सकता है. उन्होंने कहा कि बर्फबारी के दौरान जिला में पीने के पानी के साथ सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद डीसी किन्नौर गोपाल चन्द ने शनिवार को मौसम का मिजाज देखते हुए एडवाइजरी जारी की है. साथ ही बर्फबारी के दौरान बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों और स्थानीय लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है.

जिला में लगातार बर्फबारी के चलते पूरा क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है और क्षेत्र की सभी सड़कों पर बर्फ जम गई है. जिससे राहगीरों सहित वाहनों के स्किड होने का खतरा बढ़ गया है.

वीडियो

डीसी गोपाल चन्द ने कहा कि बर्फबारी के दौरान पर्यटक और अन्य लोग किन्नौर का रुख कर रहे हैं, लेकिन नदी-नालों में इन दिनों ग्लेशियर गिरने का खतरा बना हुआ है. साथ ही पहाड़ों से ग्लेशियर और भूस्खलन भी हो रहे हैं, ऐसे में यहां घूमना खतरे से खाली नहीं है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में फिर शुरू हुई बर्फबारी, लोगों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

डीसी ने कहा कि स्थानीय लोग पर्यटकों को पहाड़ों की ओर ट्रेकिंग व अन्य साहसिक खेलों के लिए प्रेरित न करें, क्योंकि पहाड़ों पर अब बर्फ की धूल उड़ने से ग्लेशियर आने की संभावना है. जिससे पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को भी जानमाल का नुकसान हो सकता है. उन्होंने कहा कि बर्फबारी के दौरान जिला में पीने के पानी के साथ सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है.

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किंन्नौर में बर्फभारी के बाद डीसी किन्नौर ने जारी की एडवाइजरी,पर्यटको से की अपील बर्फभारी में न करे सफर।

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फभारी के बाद डीसी किंन्नौर गोपालचन्द ने आज मौसम के मिजाज को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है और बर्फभारी के दौरान बाहरी राज्यो से आए पर्यटको व लोगो को एतिहात भरतने की सलाह दी है।





Body:जिला में लगातार बर्फभारी के चलते समूचा जिला ठंड की चपेट में आया है और पैदल मार्ग समेत सड़को पर बर्फ़ झमने से अब सभी मार्ग फिसलन भरे हुए है वही डीसी किंन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि बर्फभारी के दौरान पर्यटक व अन्य लोग किन्नौर की तरफ घूमने आ रहे है ऐसे में नदी नालों में इन दिनों ग्लेशियर गिरने का खतरा बना हुआ है साथ ही साथ पहाड़ो से चट्टानो का गिरने के मामले भी सामने आए है जिसके चलते समूचे जिला में इन दिनों खतरा बना हुआ है।




Conclusion:उन्होंने कहा कि भारी बर्फभारी के दौरान जिला में पीने के पानी के साथ सड़को पर वाहनो की आवजाही भी प्रभावित हो रही है जिसे सम्बंधित विभाग समय समय पर खोलने के लिए लगे हुए है डीसी किंन्नौर ने कहा कि ऐसी बर्फभारी में स्थानीय लोग भी पर्यटको को पहाड़ो की ओर ट्रेकिंग व अन्य साहसिक खेली के लिए प्रेरित न करे क्यों कि पहाड़ो पर अब बर्फ़ की धूल उड़ने ग्लेशियर आने की संभावना है और पर्यटको समेत स्थानीय लोगों को भी जानमाल का नुकसान हो सकता है।

बाईट---गोपालचन्द---डीसी किन्नौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.