ETV Bharat / city

किसान और आढ़ती के बीच बहस, किसान बोला: हमसे 10 रुपये किलो ले रहे हैं और बिक 40 की रही, ऐसा क्यों? - सब्जियां आम आदमी की पहुंच से बाहर

नवरात्रि के शुरू होते ही बाजारों में सब्जी व फलों के दाम आसमान छूने लगे हैं. जिस कारण आम आदमी की पहुंच से फल व सब्जियां दूर होती जा रही है. खाद्य वस्तुओं के बढ़ते दामों के कारण आम जनता बेहद परेशान है. वहीं, शिमला सब्जी मंडी में किसान और आढ़ती के बीच झड़प भी देखने को मिली. जब किसान ने यह बात कही कि जो सब्जी हम 10 रुपये में बेच रहे हैं वह 40 की बिक रही है. हमारे साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है. किसान का कहना था कि उसे सीधे परचून में बेचने दिया जाना चाहिए. वहीं, इस दौरान आढ़ती भी बहस करने से पीछे नहीं हटे.

disputation between farmer and agent in Shimla vegetable market
फोटो.
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 3:20 PM IST

शिमला: नवरात्रि के दौरान यदि फलों की बात की जाए तो दाम दोगुना हो गए हैं. केला जो 60 रुपये दर्जन बिकता था वह अब 80 और सौ रुपए में बिक रहा है. संतरा 80 रुपये किलो, अमरुद, अनार 100 रुपये में मिल रहा है. दामों में उछाल न केवल फलों में आया है बल्कि सब्जियां भी आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं. टमाटर जो 20 से 25 रुपये किलो बिकता था वही अब 60 रुपये किलो बिक रहा है. गोभी 50 रुपये, जबकि प्याज के दाम भी बढ़ कर 50 रुपये किलो हो गए हैं. आलू भी 30 रुपये किलो पहुंच गए हैं.

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बरसात में अधिकतर सब्जियां खेतों में खराब हो गई हैं जिस कारण मंडी में सब्जियां कम पहुंच रही हैं और यही कारण है कि दामों में उछाल आया है. उन्होंने कहा कि आने वाले 15 दिनों के भीतर जब बाहरी राज्यों से सब्जियां शिमला पहुंचेगीं तब दाम अपने आप ही कम हो जाएंगे. वहीं, सब्जी खरीदने आए ग्राहक ने कहा कि किसानों और आढ़तियों के बीच दामों को लेकर गड़बड़ घोटाला हो रहा है. उनका कहना था कि किसान जो सब्जी 10 रुपये में बेच रहा है वही सब्जी परचून में 40 रुपये किलो बिक रही है.

वीडियो.

उनका कहना था कि ये 30 रुपये किसकी जेब में जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि खरीददार तो परेशान हैं ही, लेकिन जो किसान सब्जी बेच रहा है वह भी परेशान है. वहीं, एक अन्य खरीदार महिला ने बताया कि सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं जिसका असर उनके रोजमर्रा के खर्चों पर पड़ा है. उनका कहना था कि सभी सब्जियां 30 और 40 से ऊपर ही हैं. वहीं शिमला सब्जी मंडी में किसान और आढ़ती के बीच झड़प भी देखने को मिली. जब किसान ने यह बात कही कि जो सब्जी हम 10 रुपये में बेच रहे हैं वह 40 की बिक रही है. हमारे साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है. किसान का कहना था कि उसे सीधे परचून में बेचने दिया जाना चाहिए. वहीं, इस दौरान आढ़ती भी बहस करने से पीछे नहीं हटे.

ये भी पढ़ें: नाहन का विकास कांग्रेस को नहीं हो रहा हजम: डॉ. राजीव बिंदल

शिमला: नवरात्रि के दौरान यदि फलों की बात की जाए तो दाम दोगुना हो गए हैं. केला जो 60 रुपये दर्जन बिकता था वह अब 80 और सौ रुपए में बिक रहा है. संतरा 80 रुपये किलो, अमरुद, अनार 100 रुपये में मिल रहा है. दामों में उछाल न केवल फलों में आया है बल्कि सब्जियां भी आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं. टमाटर जो 20 से 25 रुपये किलो बिकता था वही अब 60 रुपये किलो बिक रहा है. गोभी 50 रुपये, जबकि प्याज के दाम भी बढ़ कर 50 रुपये किलो हो गए हैं. आलू भी 30 रुपये किलो पहुंच गए हैं.

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बरसात में अधिकतर सब्जियां खेतों में खराब हो गई हैं जिस कारण मंडी में सब्जियां कम पहुंच रही हैं और यही कारण है कि दामों में उछाल आया है. उन्होंने कहा कि आने वाले 15 दिनों के भीतर जब बाहरी राज्यों से सब्जियां शिमला पहुंचेगीं तब दाम अपने आप ही कम हो जाएंगे. वहीं, सब्जी खरीदने आए ग्राहक ने कहा कि किसानों और आढ़तियों के बीच दामों को लेकर गड़बड़ घोटाला हो रहा है. उनका कहना था कि किसान जो सब्जी 10 रुपये में बेच रहा है वही सब्जी परचून में 40 रुपये किलो बिक रही है.

वीडियो.

उनका कहना था कि ये 30 रुपये किसकी जेब में जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि खरीददार तो परेशान हैं ही, लेकिन जो किसान सब्जी बेच रहा है वह भी परेशान है. वहीं, एक अन्य खरीदार महिला ने बताया कि सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं जिसका असर उनके रोजमर्रा के खर्चों पर पड़ा है. उनका कहना था कि सभी सब्जियां 30 और 40 से ऊपर ही हैं. वहीं शिमला सब्जी मंडी में किसान और आढ़ती के बीच झड़प भी देखने को मिली. जब किसान ने यह बात कही कि जो सब्जी हम 10 रुपये में बेच रहे हैं वह 40 की बिक रही है. हमारे साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है. किसान का कहना था कि उसे सीधे परचून में बेचने दिया जाना चाहिए. वहीं, इस दौरान आढ़ती भी बहस करने से पीछे नहीं हटे.

ये भी पढ़ें: नाहन का विकास कांग्रेस को नहीं हो रहा हजम: डॉ. राजीव बिंदल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.