शिमला: तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) जारी कर दिए गए हैं. सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी लगातार 30वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में कोई उतार-चढ़ाव नहीं हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में भी गिरावट देखी जा रही है.
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 107.83 रुपये और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में आज पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 101.49 रुपये और डीजल 94.39 रुपये है. कोलकाता में आज पेट्रोल 102.08 रुपये और डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी इन दिनों पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंच चुकी है. लाहौल-स्पीति में पेट्रोल प्रति लीटर 101.08 रुपये और डीजल 90.64 रुपये प्रति लीटर है.
जिला | पेट्रोल | डीजल |
शिमला | 99.59 रुपये प्रति लीटर | 89.40 रुपये प्रति लीटर |
बिलासपुर | 98.04 रुपये प्रति लीटर | 88.06 रुपये प्रति लीटर |
चंबा | 98.95 रुपये प्रति लीटर | 88.83 रुपये प्रति लीटर |
मंडी | 98.61 रुपये प्रति लीटर | 88.52 रुपये प्रति लीटर |
सिरमौर | 98.98 रुपये प्रति लीटर | 88.93 रुपये प्रति लीटर |
हमीरपुर | 99.45 रुपये प्रति लीटर | 90.74 रुपये प्रति लीटर |
कांगड़ा | 98.17 रुपये प्रति लीटर | 88.19 रुपये प्रति लीटर |
किन्नौर | 100.96 रुपये प्रति लीटर | 90.56 रुपये प्रति लीटर |
कुल्लू | 99.41 रुपये प्रति लीटर | 89.26 रुपये प्रति लीटर |
लाहौल-स्पीति | 101.08 रुपये प्रति लीटर | 90.64 रुपये प्रति लीटर |
सोलन | 98.07 रुपये प्रति लीटर | 88.11 रुपये प्रति लीटर |
ऊना | 97.25 रुपये प्रति लीटर | 87.36 रुपये प्रति लीटर |