शिमला: धनतेरस के लिए राजधानी का बाजार पूरी तरह से सज चुका है. लोग इस खास दिन पर बाजारों में जहां सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदारी कर रहे हैं, तो वहीं बर्तनों की भी जमकर खरीददारी हो रही है.
बता दें कि शुक्रवार को धनतेरस का त्योहार पूरे देश में मनाया जा रहा है और पूरा बाजार लोगों की खरीददारी के लिए सज चुका है. इसी कड़ी में राजधानी में भी ये त्योहार हर्ष के साथ मनाया जा रहा है. धनतेरस पर चांदी, सोना, कांसा, तांबे के बर्तनों की खरीद का विशेष महत्व है.
राजधानी के सर्राफा बाजार में भी इस खास दिन के लिए सोने-चांदी की अलग-अलग किस्म की वस्तुएं बाजार में मौजूद हैं. बाजार में छोटे से लेकर बड़े सिक्के उपलब्ध हैं, तो वहीं भगवान गणेश, मां लक्ष्मी, कुबेर के साथ ही राधाकृष्ण सहित अन्य कई सोने-चांदी की मूर्तियां आभूषणों की दुकानों पर उपलब्ध हैं. साथ ही चांदी का लोटा, गिलास और थाली प्लेट और डिनर सेट धनतेरस के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
सर्राफा व्यापारी अतुल टांगरी ने बताया कि इस चांदी के सिक्कों के साथ ही लोग सोने के सिक्के भी इस खास दिन पर खरीदतें हैं. साथ ही लोगों ने पहले से ही धनतेरस को लेकर एडवांस बुकिंग करवा रखी है. ऐसे में उम्मीद है कि धनतेरस पर अच्छा व्यापार होगा. उन्होंने कहा कि सोने, चांदी की कीमतें कितनी ही बढ़ जाए, लेकिन इनकी खरीदारी में कभी कमी नहीं आती.
बर्तनों के व्यापारी एल अग्रवाल में बताया कि धनतेरस पर लोग जमकर बर्तनों की खरीदारी करते हैं. इस दिन पर कांसे के बर्तनों का साथ ही पीतल, ताबां सभी तरह के बर्तनों की भारी मांग रहती है. उन्होंने बताया कि इस बार कांसे और तांबे में अलग-अलग डिजाइन के बतर्न बाजारों में उपलब्ध हैं. जिसमें थाली, कटोरी के साथ ही पूजा की थाली शामिल है.
पंडित किशोरी लाल ने बताया कि कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. इस दिन समुद्र मंथन से भगवान धनवंतरी उत्पन्न हुए थे. उत्पन्न होने के समय इनके हाथ में एक अमृत कलश था, जिसके चलते धनतेरस पर बर्तन खरीदने का भी रिवाज है. इस दिन खरीदारी करने से तेरह गुणा वृद्धि होती है. उन्होंने बताया कि इस दिन मां लक्ष्मी, गणेश, भगवान धनवंतरी के साथ ही कुबेर जी की पूजा का खास महत्व है.
बता दें कि धनतेरस से दीवाली पर्व की शुरुआत होती है और भाई दूज तक ये त्योहार मनाया जाता है. धनतेरस पर माता लक्ष्मी और भगवान कुबरे के साथ ही गणेश की पूजा की जाती है. माना जाता है कि इस दिन नया समान जैसे सोना,चांदी और बर्तन की खरीदारी करने से पूरे साल मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.