ETV Bharat / city

SHIMLA: देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने निकाली एट्रोसिटी एक्ट की शव यात्रा, पढ़ें पूरी खबर - Latest Himachal Pradesh News in Hindi

प्रदेश में सवर्ण आयोग (upper caste commission) के गठन की मांग पूरी न होने के बाद सवर्ण समाज (savarna samaj) के लोगों में भारी आक्रोश है. यह आक्रोश प्रदेश में हुए उपचुनावों के दौरान भी देखने को मिला. सवर्ण समाज के लोगों ने उपचुनावों का विरोध करते हुए खुलकर नोटा का बटन दबाया. वहीं, अब सवर्ण समाज के लोग शिमला से हरिद्वार तक 'सवर्ण आयोग अधिकार पदयात्रा' निकालने जा रहे हैं. सोमवार को शिमला से हरिद्वार के लिए यात्रा शुरू हो गई है जो दस दिसंबर को धर्मशाला पहुंचने पर खत्म होगी.

Savarna Ayog Adhikar Padyatra
demand for upper caste commission
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 12:56 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 1:54 PM IST

शिमला: प्रदेश में सवर्ण आयोग की मांग (demand for upper caste commission) को लेकर देवभूमि क्षत्रिय संगठन (Dev Bhoomi Kshatriya Organization) और देवभूमि सवर्ण मोर्चा (Devbhoomi Savarna Morcha) ने पदयात्रा शुरू कर दी है. सोमवार को शिमला से हरिद्वार के लिए 'सवर्ण आयोग अधिकार पदयात्रा' और एट्रोसिटी एक्ट की शव यात्रा निकाली गई. ये पद यात्रा हरिद्वार पहुंचने के बाद यमुनानगर, चंडीगढ़, ऊना से होते हुए करीब 800 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद दस दिसंबर को धर्मशाला पहुंचने पर खत्म होगी.

देवभूमि क्षत्रिय संगठन और देवभूमि सवर्ण मोर्चा के अध्यक्ष रुपेश ठाकुर ने कहा कि यह यात्रा समाज में आपसी भाईचारे, समानता और सवर्ण आयोग गठन की मांग के लिए की जा रही है. सवर्ण समाज के लोग जातिगत आरक्षण (caste reservation), एट्रोसिटी एक्ट (atrocity act) आदि कानूनों से आहत हैं और इन सब कानूनों का शव यात्रा निकालकर हरिद्वार में 'पिंडदान' किया जाएगा. यह शव यात्रा शिमला से होकर कुमारहट्टी सोलन से उत्तराखंड होते हुए हरिद्वार पहुंचेगी.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि नंगे पांव यात्रा निकाली जाएगी और पदयात्रा के दौरान सवर्ण समाज का कोई भी व्यक्ति होटल-ढाबों का खाना नहीं खाएगा. हरिद्वार में पिंडदान करने के उपरांत आर्थिक आधार पर आरक्षण का गंगाजल हरिद्वार से लाया जाएगा और यमुनानगर, चंडीगढ़, ऊना से होते हुए 800 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद दस दिसम्बर को धर्मशाला शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव किया जाएगा और सवर्ण आयोग का गठन का समर्थन न करने वाले नेताओं का शुद्धिकरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में होने वाली भाजपा कोर ग्रुप की बैठक स्थगित, जानें वजह

शिमला: प्रदेश में सवर्ण आयोग की मांग (demand for upper caste commission) को लेकर देवभूमि क्षत्रिय संगठन (Dev Bhoomi Kshatriya Organization) और देवभूमि सवर्ण मोर्चा (Devbhoomi Savarna Morcha) ने पदयात्रा शुरू कर दी है. सोमवार को शिमला से हरिद्वार के लिए 'सवर्ण आयोग अधिकार पदयात्रा' और एट्रोसिटी एक्ट की शव यात्रा निकाली गई. ये पद यात्रा हरिद्वार पहुंचने के बाद यमुनानगर, चंडीगढ़, ऊना से होते हुए करीब 800 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद दस दिसंबर को धर्मशाला पहुंचने पर खत्म होगी.

देवभूमि क्षत्रिय संगठन और देवभूमि सवर्ण मोर्चा के अध्यक्ष रुपेश ठाकुर ने कहा कि यह यात्रा समाज में आपसी भाईचारे, समानता और सवर्ण आयोग गठन की मांग के लिए की जा रही है. सवर्ण समाज के लोग जातिगत आरक्षण (caste reservation), एट्रोसिटी एक्ट (atrocity act) आदि कानूनों से आहत हैं और इन सब कानूनों का शव यात्रा निकालकर हरिद्वार में 'पिंडदान' किया जाएगा. यह शव यात्रा शिमला से होकर कुमारहट्टी सोलन से उत्तराखंड होते हुए हरिद्वार पहुंचेगी.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि नंगे पांव यात्रा निकाली जाएगी और पदयात्रा के दौरान सवर्ण समाज का कोई भी व्यक्ति होटल-ढाबों का खाना नहीं खाएगा. हरिद्वार में पिंडदान करने के उपरांत आर्थिक आधार पर आरक्षण का गंगाजल हरिद्वार से लाया जाएगा और यमुनानगर, चंडीगढ़, ऊना से होते हुए 800 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद दस दिसम्बर को धर्मशाला शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव किया जाएगा और सवर्ण आयोग का गठन का समर्थन न करने वाले नेताओं का शुद्धिकरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में होने वाली भाजपा कोर ग्रुप की बैठक स्थगित, जानें वजह

Last Updated : Nov 15, 2021, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.