शिमला: कांग्रेस नेता धनीराम शांडिल की संपत्ति दो साल में दो करोड़ रुपए के करीब बढ़ी है. शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल ने मंगलवार को नामांकन पत्र भरने के साथ ही अपनी चल व अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया.
संपत्ति के ब्यौरे के अनुसार धनीराम शांडिल के पास 3.67 करोड़ रुपए की चल व अचल संपत्ति है. शांडिल ने 2017 के विधानसभा चुनाव में सोलन से जीत हासिल की थी. विधानसभा चुनाव के दौरान सौंपी गई सूची के अनुसार उनके पास तब 1.07 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति थी.
ये भी पढ़ें: आनंद शर्मा ने की PM मोदी की नॉर्थ कोरिया के किम जोंग से तुलना, न्यूक्लियर पावर के बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
साल 2017 में दिए गए एफिडेविट के मुताबिक शांडिल के पास एक करोड़ सात लाख से अधिक की चल व अचल संपत्ति थी. इनमें से 31 लाख 47 हजार चल व 76 लाख अचल संपत्ति थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे को देखें तो शांडिल कुल करीब 3 करोड़ 67 लाख से अधिक की चल व अचल संपत्ति के मालिक हैं. इनमें एक करोड़ 60 लाख 52 हजार चल संपत्ति है. उनके एक बैंक खाते में 59 हजार रुपए हैं और नगदी के तौर पर उन्होंने अपने पास 50 हजार रुपए दर्शाए हैं. बाकी दिल्ली व अन्य स्थानों में बैंकों में एफडीआर हैं.
ये भी पढ़ें: चुनाव में तलाशी के दौरान करनी होगी वीडियोग्राफी, उड़न दस्तों को नियमों के साथ शालीनता अपनाने के निर्देश
शांडिल के पास दो वाहन हैं व सोने की दो अंगूठियां भी हैं. शांडिल ने हलफनामे में अपनी अचल संपत्तियों को दो करोड़ सात लाख रुपए से अधिक बताया है. उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. इससे पहले धनीराम शांडिल ने 2012 के विधानसभा चुनाव में अपनी 2 करोड़ 13 लाख 37 हजार से अधिक की चल व अचल संपत्ति घोषित की थी, मगर बीते विधानसभा चुनाव में उनकी चल व अचल संपत्ति कम होकर एक करोड़ 7 लाख 47 हजार के करीब रह गई थी.
ये भी पढ़ें: CM ने कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा नीति को बताया आतंकियों का पक्षधर, बोले- दस्तावेज में बौद्धिक दीवालियापन उजागर
इससे पहले 2004 के लोक सभा चुनाव में शांडिल ने अपनी चल-अचल संपत्ति 92 लाख 72 हजार से अधिक दर्शाई थी. फिर बाद में 2009 के लोक सभा चुनाव में शांडिल ने हलफनामे में खुद को एक करोड़ 68 लाख 85 हजार से अधिक की संपत्ति का मालिक बताया था.