किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला गांव की दीपिका नेगी ने स्वीडन में आयोजित गर्ल्स इंटरनेशनल चैंम्पियनशिप में 75 किलोग्राम वर्ग में मेजबान स्वीडन की खिलाड़ी को हरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने फेसबुक अकॉउंट के माध्यम से दीपिका को जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
बता दें कि दीपिका ने साल 2019 में नई दिल्ली में आयोजित 19 साल से कम आयु वर्ग की राष्ट्रीय बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता में कांस्य पदक, जबकि साल 2018 में पंजाब के मोहाली में आयोजित जूनियर महिला राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया था.
साल 2019 में 19 साल से कम आयु वर्ग की मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल बाक्सिंग प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक जीता था. दीपिका ने सितम्बर 2019 में प्रदेश के बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय 19 साल से कम आयु वर्ग की स्कूल बाक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया था.
ये भी पढ़ें: सूरजकुंड मेले में ब्रज नृत्य का 'छौंका', झांझर-नगाड़े ने मचाई धूम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दीपिका की इस उपलब्धि के लिए उनके परिवार व प्रदेश भर के लोगों को भी बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि को प्रदेश की बड़ी उपलब्धियों में से एक बताया है और अब प्रदेश के अंदर बेटियों के इस मुकाम को देखते हुए खुशी जाहिर की है. दीपिका नेगी ने इससे पहले भी स्कूल बाक्सिंग चैंम्पियनशिप ,स्टेट बाक्सिंग चेम्पियनशिप में गोल्ड व ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है.