शिमलाः कोरोना कर्फ्यू के बीच नगर निगम ने अपने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. निगम ने 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता अपने कर्मियों को जारी कर दिया है. गुरुवार को नगर निगम की मासिक बैठक में निगम ने अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया है.
निगम के इस फैसले से 700 के करीब कर्मचारियों को राहत मिलेगी. कर्मचारियों और अधिकारियों को महंगाई भत्ता अप्रैल माह के वेतन के साथ भुगतान किया जाएगा. वित्त संविदा समिति की बैठक में पहले ही इसे मंजूरी दे दी गई थी. हालांकि निगम को अधिकारियों और कर्मचारियों को 5 फीसदी महंगाई भत्ते के भुगतान से 58 लाख का वार्षिक वित्तीय बोझ पड़ेगा.
इसके अलावा बैठक में लॉ ऑफिसर और एक्सईएन की पोस्ट क्रिएट करने को भी मंजूरी दे दी है. निगम के आग्रह पर सरकार ने पहले ही इन पदों को भरने की हरी झंडी दे दी थी. नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों को मंहगाई भत्ता देने का फैसला लिया गया.
इसके साथ न्यू शिमला में एम्बुलेंस रोड बनाने सहित कई अन्य फैसले भी बैठक में लिए गए. उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के चलते निगम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बैठक का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि नगर निगम को हर माह मासिक बैठक करना अनिवार्य होता है. बिना बैठक से शहर में विकास कार्य या कोई फैसला निगम नहीं ले सकता है. ऐसे में कोरोना के चलते निगम पार्षदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक का आयोजन कर रहा है.