ETV Bharat / city

शिमला में सब्जी मंडी के पास मिला शव, पुलिस कर रही जांच

शिमला में सब्जी मंडी के पास पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव किसका है यह पता नहीं चल पाया है. पुलिस इसको लेकर आसपास के थानों में जानकारी देकर पता लगा रही है कि कोई गुमशुदगी तो दर्ज नहीं की गई थी.

जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 9:24 PM IST

शिमला: राजधानी में सब्जी मंडी के पास पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव की शिनाखत नहीं हो पाई है. शिनाख्त के लिए आईजीएमसी के डेड हाउस में रखा गया है. पुलिस को लोगों ने सूचना दी कि सब्जी मंडी के समीप एक व्यक्ति पड़ा हुआ है. ऐसे में पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. यह व्यक्ति कहां का रहने वाला है और क्या करता था. मृत व्यक्ति के पास से पुलिस को ऐसी कोई चीज बरामद नहीं हुई है, जिससे की उसकी पहचान हो सके.



पुलिस ने शव की सूचना अन्य थानों और चौकियों को भी दी है, ताकि यह पता चल सके की यह व्यक्ति किस जगह का रहने वाला है. पुलिस अभी मौत के कारणों का भी पता नहीं लगा पाई है. मामले को लेकर पुलिस हर पहलू खंगाल रही है. राजधानी में दो दिन से लगातार शव मिले रहे हैं. बुधवार को मशोबरा में एक चालक का शव बरामद हुआ था. हालांकि, इस व्यक्ति की शिनाखत हो चुकी थी. इस मामले में भी अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पुलिस मामले से संबंधित हर एक पहलू को खंगाल रही है. मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है. डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि सदर थाना के तहत एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव को शिनाख्त के लिए आईजीएमसी के मोर्चरी हाउस में रखा गया है. इसके मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :आईजीएमसी में बेड की कमी, मजबूरन अस्पताल की गैलरी में कई दिनों से स्ट्रेचर पर पड़ें हैं मरीज

शिमला: राजधानी में सब्जी मंडी के पास पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव की शिनाखत नहीं हो पाई है. शिनाख्त के लिए आईजीएमसी के डेड हाउस में रखा गया है. पुलिस को लोगों ने सूचना दी कि सब्जी मंडी के समीप एक व्यक्ति पड़ा हुआ है. ऐसे में पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. यह व्यक्ति कहां का रहने वाला है और क्या करता था. मृत व्यक्ति के पास से पुलिस को ऐसी कोई चीज बरामद नहीं हुई है, जिससे की उसकी पहचान हो सके.



पुलिस ने शव की सूचना अन्य थानों और चौकियों को भी दी है, ताकि यह पता चल सके की यह व्यक्ति किस जगह का रहने वाला है. पुलिस अभी मौत के कारणों का भी पता नहीं लगा पाई है. मामले को लेकर पुलिस हर पहलू खंगाल रही है. राजधानी में दो दिन से लगातार शव मिले रहे हैं. बुधवार को मशोबरा में एक चालक का शव बरामद हुआ था. हालांकि, इस व्यक्ति की शिनाखत हो चुकी थी. इस मामले में भी अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पुलिस मामले से संबंधित हर एक पहलू को खंगाल रही है. मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है. डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि सदर थाना के तहत एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव को शिनाख्त के लिए आईजीएमसी के मोर्चरी हाउस में रखा गया है. इसके मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :आईजीएमसी में बेड की कमी, मजबूरन अस्पताल की गैलरी में कई दिनों से स्ट्रेचर पर पड़ें हैं मरीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.