ETV Bharat / city

तारा देवी मंदिर पहुंचे डीसी, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए प्रबंधों का लिया जायजा

शिमला स्थित प्रसिद्ध मां तारा देवी मंदिर में नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो और कोविड-19 से भी उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों इसके लिए डीसी शिमला आदित्य नेगी ने मंदिर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रबंधकाें द्वारा की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए .

मां तारा देवी मंदिर
डीसी शिमला
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 5:05 PM IST

शिमला: उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, शारदीय नवरात्रों के तहत श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लेने के लिए तारादेवी मंदिर पहुंचे. उन्होंने वहां श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रबंधकाें द्वारा की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. विशेष रूप से कोविड-19 प्रोटोकाॅल की अनुपालना को सुनिश्चित करने की दृष्टि से किए गए प्रबंधों की गहनता से जांच की.


इस दौरान जिलाधीश आदित्य नेगी ने अधिकारियों और मंदिर प्रबंधन से कहा कि, नवरात्रों के दौरान कोविड-19 से संबंधित विशेष मानक संचालनों की अनुपालना सुनिश्चित की जानी आवश्यक है, जिसके लिए नियमानुरूप कार्य करना तय करें ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े एवं कोविड की दृष्टि से भी सुरक्षा प्रदान की जा सके.


उन्होंने सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिंग, सैनेटाइजर की उपलब्धता और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए गोले बनाने के निर्देश दिए. तहसीलदार ग्रामीण दीक्षांत ने बताया कि मंदिर को दिन में दो बार प्रातः एवं दिन में साफ किया जाता है. वहीं, शाम को बंद होने के बाद भी मंदिर की पूर्ण रूप से सफाई की जाती है.

ये भी पढ़ें: शारदीय नवरात्र: मंदिरों में माता के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

शिमला: उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, शारदीय नवरात्रों के तहत श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लेने के लिए तारादेवी मंदिर पहुंचे. उन्होंने वहां श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रबंधकाें द्वारा की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. विशेष रूप से कोविड-19 प्रोटोकाॅल की अनुपालना को सुनिश्चित करने की दृष्टि से किए गए प्रबंधों की गहनता से जांच की.


इस दौरान जिलाधीश आदित्य नेगी ने अधिकारियों और मंदिर प्रबंधन से कहा कि, नवरात्रों के दौरान कोविड-19 से संबंधित विशेष मानक संचालनों की अनुपालना सुनिश्चित की जानी आवश्यक है, जिसके लिए नियमानुरूप कार्य करना तय करें ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े एवं कोविड की दृष्टि से भी सुरक्षा प्रदान की जा सके.


उन्होंने सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिंग, सैनेटाइजर की उपलब्धता और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए गोले बनाने के निर्देश दिए. तहसीलदार ग्रामीण दीक्षांत ने बताया कि मंदिर को दिन में दो बार प्रातः एवं दिन में साफ किया जाता है. वहीं, शाम को बंद होने के बाद भी मंदिर की पूर्ण रूप से सफाई की जाती है.

ये भी पढ़ें: शारदीय नवरात्र: मंदिरों में माता के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.