ETV Bharat / city

'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' योजना का DC आदित्य नेगी ने किया शुभारंभ, इन फसलों के नुकसान पर मिलेगा मुआवजा - Meri Policy Mere Haath scheme

किसानों की फसलें तबाह होने पर मुआवजा के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' योजना शुरू (Meri Policy Mere Haath scheme) की गई है. इस योजना का उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने वीरवार को बचत भवन में शुभारंभ किया. इस दौरान उपायुक्त ने कई लाभार्थियों को पॉलिसी भी वितरित की. पढ़ें पूरी खबर...

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 5:54 PM IST

शिमला: किसानों की फसलें तबाह होने पर मुआवजा के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' योजना शुरू (Meri Policy Mere Haath scheme) की गई है. इस योजना का उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी (DC Shimla Aditya Negi) ने वीरवार को बचत भवन में शुभारंभ किया. इस दौरान उपायुक्त ने कई लाभार्थियों को पॉलिसी भी वितरित की. साथ ही डीसी ने अधिकारियों को इस योजना के प्रति किसानों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए.

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि जिला शिमला में पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना में मटर, आलू, फूलगोभी, बंदगोभी व टमाटर चिन्हित किए गए हैं. जिसका लाभ जिले में लघु एवं सीमांत किसानों को मिलेगा और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मक्का व धान को चिन्हित किया गया है. उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जागरूकता शिविरों के माध्यम से किसानों को फसल बीमा योजना के महत्व पर जागरूक करें, ताकि वे भारतीय खाद्य सुरक्षा में अपना अहम योगदान दे सकें.

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रीमियम का भुगतान राज्य एवं केन्द्र सरकार वहन कर रही है और किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है. उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित किया और योजना के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने किसानों के फसल नुकसान पर भुगतान प्रक्रिया को सरल बनाने का आह्वान किया ताकि अधिकतर किसान फसल बीमा योजना के सुरक्षा कवच के तहत सम्मिलित हो और अपनी उपज को विभिन्न आपदाओं से सुरक्षित रख सके.

ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति के ग्रामफू में सड़क हादसा, खाई में गिरा तेल से भरा टैंकर, 4 घायल

शिमला: किसानों की फसलें तबाह होने पर मुआवजा के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' योजना शुरू (Meri Policy Mere Haath scheme) की गई है. इस योजना का उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी (DC Shimla Aditya Negi) ने वीरवार को बचत भवन में शुभारंभ किया. इस दौरान उपायुक्त ने कई लाभार्थियों को पॉलिसी भी वितरित की. साथ ही डीसी ने अधिकारियों को इस योजना के प्रति किसानों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए.

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि जिला शिमला में पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना में मटर, आलू, फूलगोभी, बंदगोभी व टमाटर चिन्हित किए गए हैं. जिसका लाभ जिले में लघु एवं सीमांत किसानों को मिलेगा और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मक्का व धान को चिन्हित किया गया है. उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जागरूकता शिविरों के माध्यम से किसानों को फसल बीमा योजना के महत्व पर जागरूक करें, ताकि वे भारतीय खाद्य सुरक्षा में अपना अहम योगदान दे सकें.

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रीमियम का भुगतान राज्य एवं केन्द्र सरकार वहन कर रही है और किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है. उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित किया और योजना के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने किसानों के फसल नुकसान पर भुगतान प्रक्रिया को सरल बनाने का आह्वान किया ताकि अधिकतर किसान फसल बीमा योजना के सुरक्षा कवच के तहत सम्मिलित हो और अपनी उपज को विभिन्न आपदाओं से सुरक्षित रख सके.

ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति के ग्रामफू में सड़क हादसा, खाई में गिरा तेल से भरा टैंकर, 4 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.