किन्नौरः जिला के पूह खंड के तहत रिस्पा पंचायत के ठीक सामने सतलुज नदी पर झील बन गई. जिससे क्षेत्र के लोगों के भूमि कटाव के साथ-साथ सतलुज की इस झील से सतलुज के समीप बने दूसरे क्षेत्रों को भी खतरा हो सकता है. क्योंकि, इन दिनों बारिश के चलते सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. ऐसे में बाढ़ जैसी परिस्थिति में झील टूटकर सतलुज समीप बने क्षेत्रों को नुकसान कर सकता है.
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला के रिस्पा समीप सतलुज पर पिछले वर्ष रिस्पा नाले में बाढ़ आने से सतलुज में झील का निर्माण हुआ था, जिसके बाद एचपीसीएल परियोजना की ओर से इस झील के आसपास के क्षेत्र को बचाने के लिए दीवारों के निर्माण की योजना बनाई गई थी. जिसे अब जल्द ही शुरू किया का रहा है.
बाढ़ को रोकने के लिए भी चेक डैम शुरू किया जाएगा
झील के आसपास के क्षेत्र में ग्रामीणों के सेब के बगीचे व वन विभाग के कुछ पेड़ों को बचाने के लिए भी क्रेटवाल लगाया जाएगा, ताकि सतलुज में बने झील से भूमि कटाव को रोका जा सके. इसके अलावा रिस्पा नाले में बारिश के दौरान बाढ़ को रोकने के लिए भी चेक डैम व दूसरे बचाव कार्य किये जाएंगे, जिससे लोगों को नुकसान न हो.
एचपीसीएल से पानी बाहर निकालने की कोशिश
डीसी किन्नौर ने कहा कि रिस्पा समीप बने सतलुज के मध्य झील के अगली तरफ एचपीसीएल द्वारा झील के पानी को बाहर निकाला जा रहा है, ताकि सतलुज के बीच पानी इकट्ठा न हो. वहीं, लोगों के भूमि को नुकसान होने से रोका जा सके.
भूमि समीप भी बड़ी-बड़ी दीवारों समेत भूमि कटाव रोकने
उन्होंने कहा कि सतलुज व रिस्पा नदी के एक तरफ रिस्पा नाले में बाढ़ आने से लोगों के काफी भूमि कटाव हुए है. ऐसे में उन लोगों के भूमि समीप भी बड़े-बड़े दीवारों समेत भूमि कटाव रोकने के लिए प्रशासन प्रयासरत है, ताकि लोगों को नुकसान से बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों पर शांता कुमार ने जताई चिंता, सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग